22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Assembly Election 2024 : कांग्रेस और माले इतनी सीटों पर करेगा दावेदारी, NDA में जदयू की इंट्री

राजा पीटर को एक रणनीति के तहत जदयू में शामिल कराया गया है. फिलहाल झामुमो की जमीन तमाड़ में विकास मुंडा के खिलाफ एनडीए से राजा पीटर को उतारा जा सकता है.

Jharkhand Assembly Election 2024, रांची : झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने कमर कस ली है. चुनावी बिसात में चाल चली जा रही है. विधानसभा के चुनाव में इंडिया और एनडीए गठबंधन के बीच सीधी टक्कर है. चुनाव दो ध्रुवों के बीच ही होना है. एनडीए और इंडिया दोनों ही गठबंधन अपनी ताकत बढ़ाने के लिए कुनबा जोड़ रहे हैं. एनडीए गठबंधन में अब जदयू का नया कोण बनने जा रहा है. पिछले दो चुनाव से झारखंड में एनडीए गठबंधन से दूर रहे जदयू की नयी इंट्री का रास्ता तैयार हो रहा है. झारखंड में जदयू तीन सीटों पर दावा की जमीन भी तैयार कर रहा है. पूर्व मंत्री राजा पीटर की वापसी इसका ही संकेत है.

विकास मुंडा के खिलाफ राजा पीटर को उतारेगा जदयू

राजा पीटर को एक रणनीति के तहत जदयू में शामिल कराया गया है. फिलहाल झामुमो की जमीन तमाड़ में विकास मुंडा के खिलाफ एनडीए से राजा पीटर को उतारा जा सकता है. वहीं जदयू जमशेदपुर पूर्वी और छत्तरपुर सीट पर दावा ठोंक सकता है. जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक सरयू राय जदयू में शामिल हो गये हैं. सरयू राय के सहारे इस सीट पर जदयू की नजर है. वहीं छत्तरपुर से पूर्व मंत्री सुधा चौधरी चुनाव जीत चुकीं हैं, ऐसे में इस सीट पर भी जदयू दावेदारी कर सकता है.

कांग्रेस पार्टी 31 से 35 सीटों पर करेगी दावेदारी

इधर, इंडिया गठबंधन भी अपनी ताकत बढ़ायेगा. वहीं इस गठबंधन में कांग्रेस का प्रेशर होगा. कांग्रेस 31 से 35 सीटों पर अपनी दावेदारी करेगी. कांग्रेस ने विधानसभा के लिए 32 सीटों को चिह्नित किया है. इन सीटों पर चुनावी अभियान की शुरुआत कर रही है. झामुमो के लिए कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग के दौरान जगह पर रखना एक चुनौती होगी.

Also Read: BJP को झटका देने जा रहें चिराग पासवान! झारखंड में विधानसभा चुनाव लड़ेगी LJP-R 

वाम दल इन सीटों पर करेगा दावेदारी

वहीं, वाम दलों के सहारे इंडिया गठबंधन उत्तरी छोटानागपुर में अपनी ताकत बढ़ाना चाहेगा. माले और मासस के विलय के बाद वामदलों की दावेदारी बढ़ेगी. वाम दल अब बगोदर, राजधनवार, निरसा और सिंदरी पर अपनी दावेदारी करेंगे. इंडिया गठबंधन को यह गुत्थी सुलझाना होगा.

भाजपा-आजसू के गठबंधन का खाका लगभग तैयार

भाजपा और आजसू गठबंधन का खाका दिल्ली में लगभग तैयार हो गया है. आजसू नेता सुदेश महतो के साथ भाजपा के आला नेताओं की कई दौर की बातचीत हो गयी है. असम के मुख्यमंत्री और भाजपा के सह-प्रभारी हिमंता विश्वा सरमा ने इसके संकेत दिये हैं. सूचना के मुताबिक आजसू को 8 से 10 सीटों की हिस्सेदारी मिल सकती है.

Also Read: Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले पाकुड़ के पूर्व विधायक अकिल अख्तर का आजसू पार्टी से इस्तीफा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें