14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता बेटी के साथ भाजपा में शामिल

Jharkhand Assembly Election 2024: सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थामने के बाद डॉ मंजू कुमारी ने कहा कि यही पार्टी महिला सशक्तिकरण के लिए समर्पित है.

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जमुआ के पूर्व विधायक सुकर रविदास अपनी बेटी डॉ मंजू कुमारी के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए. सोमवार को रांची के हरमू स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित मिलन कार्यक्रम में दोनों ने भाजपा का दामन थाम लिया.

डॉ मंजू के भाजपा में शामिल होने से मजबूत होगी पार्टी

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, प्रदेश चुनाव सह प्रभारी एवं असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने पार्टी का पटका पहनाकर दोनों का स्वागत किया. पिता-पुत्री को भाजपा में शामिल कराने के बाद झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पूर्व विधायक सुकर रविदास और डॉ मंजू कुमारी के हमारे साथ आने से पार्टी मजबूत होगी.

महिला सशक्तिकरण के लिए संकल्पित पार्टी है भाजपा

सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थामने के बाद डॉ मंजू कुमारी ने कहा कि यही एक पार्टी है, जो महिला सशक्तिकरण के लिए संकल्पित और समर्पित है. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश की करोड़ों महिलाएं विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहीं हैं.

पीएम मोदी के फैसलों ने महिलाओं को सुरक्षा प्रदान किया – डॉ मंजू

उन्होंने कहा कि जनधन खाता हो, शौचालय निर्माण हो, प्रधानमंत्री आवास हो या तीन तलाक की समाप्ति, सभी फैसले ने महिलाओं को सुरक्षा प्रदान किया है. कहा कि भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार भी प्रदेश में महिला कल्याण के लिए समर्पित रही है. डॉ मंजू ने कहा कि देश और प्रदेश का भला भाजपा ही कर सकती है, परिवारवादी सोच की पार्टियां नहीं.

जनसंघ काल से पार्टी से जुड़े थे सुकर रविदास- बाबूलाल मरांडी

इस अवसर पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सुकर रविदास जी जनसंघ काल से पार्टी की नीतियों एवं कार्यक्रमों से जुड़े रहे. वर्ष 1977 एवं वर्ष 1995 में पार्टी का प्रतिनिधित्व किया. कहा कि सुकर रविदास के परिवार का भाजपा से पुराना नाता है. पिता और पुत्री दोनों का पार्टी में शामिल होना, एक प्रकार से इनकी घर वापसी है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मंजू कुमारी की योग्यता,अनुभव एवं परिश्रम का लाभ पार्टी को मिलेगा. क्षेत्र में भाजपा और मजबूत होगी.

झारखंड में नया सवेरा लाना है, विकसित झारखंड बनाना है – हिमंता

उधर, हिमंता बिस्व सरमा ने कहा कि झारखंड की इस भ्रष्ट सरकार को हटाने, राज्य में सुशासन स्थापित करने के लिए सबका साथ जरूरी है. उन्होंने कहा कि जो साथी छोड़ गए हैं, उन्हें फिर से वापस लाकर झारखंड में नया सवेरा लाना है. विकसित झारखंड बनाना है.

इन लोगों ने भी ली भाजपा की सदस्यता

कार्यक्रम का संचालन प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने किया. सदस्यता ग्रहण करने वालों में दीपक भारती, मोहन दास, कामेश्वर दास, जगदीश दास, संतोष वर्मा, मुनदेव दास, रंजीत वर्मा, कामेश्वर शर्मा, दिवाकर वर्मा, संदीप वर्मा, हिमांशु गुप्ता व अन्य शामिल हैं.

Also Read

भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति ने दिया झारखंड विधानसभा चुनाव जीतने का मंत्र

Mandu Vidhan Sabha: मांडू विधानसभा सीट से भाजपा और झामुमो के टिकट पर जीते जय प्रकाश भाई पटेल

Barkagaon Vidhan Sabha: बड़कागांव विधानसभा की जनता ने माता-पिता और बेटी तीनों को दिया सेवा का मौका

Torpa Vidhan Sabha: बीजेपी और झामुमो के आलावा तोरपा विधानसभा सीट पर कोई नहीं जीता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें