20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Politics: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने नई दिल्ली में बनायी रणनीति, बीजेपी पर साधा निशाना

Jharkhand Politics: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को नई दिल्ली में कांग्रेस की बैठक हुई. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने झारखंड कांग्रेस के नेताओं के साथ चुनावी रणनीति बनायी.

Jharkhand Politics: रांची-झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक सोमवार को नई दिल्ली में हुई. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में झारखंड के नेताओं के साथ चुनावी रणनीति बनायी गयी. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जनता के बीच रहना है. उनकी पार्टी जनजातीय समाज समेत सभी वर्गों के अधिकारों को लेकर समर्पित है. इस बैठक में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर समेत अन्य शामिल थे.

बीजेपी ने झारखंड की अस्मिता का किया है अपमान

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी झारखंड के जल, जंगल, जमीन व जनजातीय समाज समेत सभी वर्गों के अधिकारों के प्रति पूरी तरह से समर्पित है. बीजेपी ने षडयंत्रकारी राजनीति कर झारखंड की अस्मिता का अपमान किया है. झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता को जनता के बीच रहना है. सामाजिक न्याय व सहभागिता के लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं. झारखंड के नेताओं के साथ उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी रणनीति पर विचार-विमर्श किया.

बैठक में ये थे उपस्थित

इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, केन्द्रीय महासचिव डॉ अजय कुमार, प्रणव झा, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर, मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, सांसद सुखदेव भगत, सांसद कालीचरण मुण्डा, पूर्व सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू, फुरकान अंसारी, सुबोधकांत सहाय, विधायक प्रदीप यादव, दीपिका पांडेय सिंह, रवीन्द्र सिंह, जयशंकर पाठक, संजय लाल पासवान, मानस सिन्हा, अमूल्य नीरज खलखो, केएन त्रिपाठी, गीताश्री उरांव, अभिजीत राज, गुंजन सिंह समेत अन्य शामिल थे.

Also Read: झारखंड कांग्रेस के नेताओं ने मल्लिकार्जुन खरगे से की मुलाकात, राजनीतिक परिस्थितियों की दी जानकारी

Also Read: Lok Sabha Chunav 2024: 295 सीटें जीत रहा इंडिया गठबंधन, केंद्र में बन रही हमारी सरकार, वर्चुअल बैठक में बोले मल्लिकार्जुन खरगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें