Jharkhand Assembly Election 2024: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 7 प्रत्याशियों की घोषणा, पाकुड़ से आलमगीर आलम की पत्नी को टिकट

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. दूसरी लिस्ट में पार्टी ने सात उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई है.

By Pritish Sahay | October 24, 2024 10:23 PM

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने पाकुर से निशात आलम को टिकट दिया है. निशात आलम कांग्रेस नेता आलमगीर आलम की पत्नी है. वहीं कांग्रेस ने बरही से अरुण साहू को उम्मीदवार बनाया है. डाल्टेनगंज से केएन त्रिपाठी को पार्टी ने टिकट दिया है. कांके से सुरेश कुमार बैठा को उम्मीदवार बनाया गया है. पांकी से लाल सूरज को उम्मीदवार बनाया गया है. विश्रामपुर से सुधीर कुमार चंद्रवंशी को टिकट मिला है.

Jharkhand assembly election 2024: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 7 प्रत्याशियों की घोषणा, पाकुड़ से आलमगीर आलम की पत्नी को टिकट 2

पहली लिस्ट में 21 नामों की पार्टी ने की थी घोषणा

इससे पहले मंगलवार की देर रात कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी की थी. पहली सूची में कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था. मौजूदा सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव को लोहरदगा सीट से एक बार फिर उम्मीदवार बनाया है. अजय कुमार को जमशेदपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है. राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी को उनके वर्तमान क्षेत्र जामताड़ा से फिर उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को जमशेदपुर पश्चिम से पार्टी ने मैदान में उतारा है. 

Next Article

Exit mobile version