31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड पहुंची निर्वाचन आयोग की टीम, इस बार इतने चरणों में कराये जा सकते हैं चुनाव संपन्न

झारखंड में विधानसभा चुनाव की समीक्षा के लिए चुनाव आयोग की रांची पहुंच चुकी है. वह आगामी चुनाव को लेकर तैयारियों की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक करेगी.

रांची : झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने को लेकर निर्वाचन आयोग की टीम सोमवार को रांची पहुंची. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में यह टीम रांची पहुंची है. 23 और 24 सितंबर को चुनाव आयोग की टीम कई महत्वपूर्ण बैठक करने वाली है. इसमें वरीय अधिकारी से लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. सूत्रों की मानें तो इस बार दो से तीन चरणों में चुनाव संपन्न कराये जा सकते हैं. सोमवार को निर्वाचन आयोग की चार बैठकें निर्धारित हैं.

Also Read: अवकाश के बावजूद तीन बार बैठी खंडपीठ, सभी इंटरनेट सेवा बंद करने पर झारखंड हाइकोर्ट ने लगायी फटकार

आज चुनाव आयोग की चार बैठक निर्धारित है

दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंची चुनाव आयोग की टीम राजनीतिक दलों, प्रवर्तन एजेंसी और सरकारी अधिकारियों के साथ कई बैठकें करेगी. झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के. रवि कुमार ने कहा, ‘‘सोमवार को चार बैठकें निर्धारित हैं. निर्वाचन आयोग छह राष्ट्रीय और तीन क्षेत्रीय दलों सहित नौ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ही वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों से वार्ता करेगा.’’

Also Read: Jharkhand Assembly Election: BJP और कांग्रेस की स्क्रीनिंग शुरू, आपस में ही भिड़े कार्यकर्ता

मंगलवार को पुलिस अधीक्षकों और जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ होगी बैठक

झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रवि कुमार ने आगे कहा कि निर्वाचन आयोग की टीम मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों, महानिरीक्षकों और उप महानिरीक्षकों से भी मुलाकात करेगी. बैठकों के दौरान चुनावी तैयारियों, कानून व्यवस्था की स्थिति और चुनाव संबंधी अन्य मामलों की समीक्षा की जाएगी.

दो से तीन चरणों में चुनाव कराये जाने की संभावना

झारखंड में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले, यहां 2019 में 81 विधानसभा सीट के लिए 30 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच पांच चरणों में चुनाव हुए थे. जिसके नतीजे 23 दिसंबर को घोषित किए गए थे. निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने बताया कि इस बार चुनाव दो से तीन चरणों में कराए जाने की संभावना है.

Also Read: Jharkhand Assembly Election: पूर्वी सिंहभूम में 18-19 वर्ष की आयु के 77172 नये मतदाता बने, पहली बार करेंगे वोट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें