23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में पहली बार सिर्फ 2 चरण में विधानसभा का चुनाव, खरमास में नहीं होगा सरकार का शपथ

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में चुनाव 15 दिसंबर के बाद होते थे. 15 दिसंबर से 14 जनवरी तक खरमास होता है. इसलिए हर बार खरमास में ही शपथ होता था.

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में पहली बार दो चरणों में चुनाव कराया जा रहा है. राज्य गठन के बाद से अब तक एक बार छोड़ कर हमेशा पांच चरणों में चुनाव कराया गया है. साल 2005 में तीन चरणों (03 फरवरी, 15 फरवरी और 23 फरवरी) में मतदान हुआ था.

वर्ष 2009 में पांच चरण (25 नवंवर, 02 दिसंबर, 08 दिसंबर, 12 दिसंबर और 18 दिसंबर), 2014 में पांच चरण (25 नवंबर, 02 दिसंबर, 09 दिसंबर, 14 दिसंबर और 20 दिसंबर) व 2019 में पांच चरण (30 नवंबर, 07 दिसंबर, 12 दिसंबर, 16 दिसंबर और 20 दिसंबर) में मतदान हुआ था. इस बार चुनाव आयोग ने 13 नवंबर और 20 नवंबर को केवल दो चरणों में चुनाव कराने का निर्णय लिया है.

सिख समाज ने चुनाव की तारीख में संशोधन की मांग की

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मेन रोड व गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा कृष्णा नगर कॉलोनी के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलकर नगर कीर्तन के दिन होनेवाले चुनाव की तिथि में परिवर्तन करने की मांग की है. उनका कहना है कि 13 नवंबर को रांची में विधानसभा चुनाव होनेवाला है. इस दिन नगर कीर्तन निकाला जाता है.

नगर कीर्तन उनकी 57 साल पुरानी परंपरा है. इसे देखते हुए तिथि में परिवर्तन किया जाये. इसको लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया. चुनाव आयुक्त ने विधि सम्मत विचार का आश्वासन दिया. मौके पर गुरविंदर सिंह सेठी, ज्ञानी विक्रमजीत सिंह, अर्जुन देव मिढ़ा, त्रिलोचन सिंह अकाली, सुरेश मिढ़ा, हरीश मिढ़ा, गुरविंदर सिंह मखीजा, बसंत काठपाल, ऋषि छावड़ा व रमेश पपनेजा शामिल थे.

इस बार खरमास में नयी सरकार नहीं लेगी शपथ

झारखंड में अमूमन चुनाव 15 दिसंबर के बाद संपन्न होता था. 15 दिसंबर से लेकर 14 जनवरी तक खरमास होता है. इस कारण गठित होने वाली सरकार को इसी बीच शपथ लेना पड़ता था. लेकिन, इस बार जब नयी सरकार बनेगी, तो खरमास जैसी कोई बात नहीं रहेगी.

Also Read

Jharkhand Assembly Polls: प्री पोल ड्यूटी के लिए मिला 100 कंपनी अर्द्धसैनिक बल

झारखंड विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे झामुमो, भाजपा और कांग्रेस के ये दिग्गज, जानें क्यों

अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें

24 साल का झारखंड : अब तक हुए 4 चुनाव, 13 मुख्यमंत्रियों ने ली शपथ, 3 बार लगा राष्ट्रपति शासन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें