Jharkhand Assembly Election, रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व कल्पना सोरेन ने चुनाव में टिकट के लिए झामुमो का आवेदन फॉर्म भरा है. दोनों ने सीएम आवास में फॉर्म मंगवाकर भरा और इसे 51-51 हजार रुपये के डीडी के साथ पार्टी के महासचिव विनोद पांडेय को आवेदन दिया है. हेमंत सोरेन ने बरहेट से और कल्पना ने गांडेय विधानसभा क्षेत्र के लिए आवेदन जमा किया है. इधर बरहेट बाजार स्थित झामुमो प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को झामुमो मंडली संयोजक सुनीराम हांसदा की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गयी कि प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 24 अक्टूबर को बरहेट विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे. इधर, इंडिया गठबंधन की भी सीट शेयरिंग लगभग तय हो गयी है. राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और सीएम हेमंत सोरेन आज बैठेंगे. जिसमें अंतिम मुहर लग सकती है.
हो चुकी है तीन राउंड की बातचीत, सीट शेयरिंग लगभग तय : गुलाम अहमद मीर
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा है कि हम उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया में लगे हैं. प्रत्याशियों के नाम संगठन में नीचे से मांगे गये हैं. पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है. प्रदेश चुनाव समिति ने प्रस्ताव पारित कर हाईकमान को अधिकृत कर दिया है. हमारा गठबंधन तय है. सीट शेयरिंग को लेकर तीन राउंड की बात हो चुकी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ भी बातचीत हुई है. एक प्रतिशत सीट इधर-उधर हो सकती है. बाकी बातें लगभग तय है. राजद और वाम दलों से भी बात होगी. जल्द ही सीट बंटवारे को लेकर सहमति बन जायेगी.
मंत्री मिथिलेश 21 को करेंगे नामांकन, सीएम हेमंत होंगे शामिल
विधानसभा चुनाव के लिए गढ़वा-रंका विधानसभा क्षेत्र से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर 21 अक्टूबर को झामुमो से नामांकन करेंगे. मंत्री श्री ठाकुर के नामांकन में प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे. यह जानकारी देते हुए मंत्री श्री ठाकुर ने बताया कि उनके नामांकन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित महागठबंधन के कई नेता शामिल होंगे. नामांकन कार्यक्रम में महागठबंधन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी सहित आम लोगों का महाजुटान होगा.