Jharkhand Assembly Election, रांची, सुनील कुमार झा : वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 25 सीटें मिली थीं. इनमें 10 वैसी सीटें शामिल हैं, जिसे भाजपा वर्ष 2014 के चुनाव में नहीं जीत सकी थी. पिछले चुनाव में भाजपा ने 10 नयी सीटों पर तो जीत दर्ज की, पर 24 वैसी सीटें हार गयी, जो पूर्व के चुनाव में जीती थी. ऐसे में देखा जाये तो पिछले चुनाव में भाजपा ने जितनी नयी सीटें दूसरी पार्टियों से छीनी, उससे दोगुना से अधिक अपनी सीटें हार गयी. वर्ष 2014 के चुनाव में भाजपा को कुल 37 सीटें मिली थीं. पिछले चुनाव में भाजपा ने जिन 10 नयी सीटों पर कब्जा जमाया, उनमें तोरपा, मांडू, सिमरिया, पांकी, निरसा, हटिया, चंदनकियारी, भवनाथपुर, सारठ व डालटनगंज शामिल हैं.
इन पांच सीटों पर 2014 में झाविमो को मिली थी जीत
इनमें से पांच सीटें सिमरिया, सारठ, चंदनकियारी, डालटनगंज व हटिया 2014 के चुनाव में झारखंड विकास मोर्चा के पास थी. जबकि, तोरपा व मांडू झारखंड मुक्ति मोर्चा, पांकी कांग्रेस, भवनाथपुर नौजवान संघर्ष मोर्चा व निरसा सीट मासस के पास थी. भाजपा को जिन 10 नयी सीटों पर जीत मिली थी, उसमें से तोरपा व सिमरिया के उम्मीदवार पहले से भाजपा में थे. इसके अलावा आठ अन्य सीट जिस पर भाजपा ने जीत दर्ज की, वे सभी उम्मीदवार वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद भाजपा में शामिल हुए थे.
कांग्रेस छह से बढ़ कर 16 पर पहुंची
कांग्रेस को वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में कुल 16 सीटें मिली थीं. इनमें पाकुड़, जरमुंड़ी, जामताड़, महगामा, रामगढ़, बरकागांव, बेरमो, झरिया, जमशेदपुर पश्चिमी, खिजरी, कोलिबिरा, लोहरदगा, मनिका, बरही व जगन्नाथपुर सीट शामिल है. जबकि, वर्ष 2014 में हुए चुनाव में कांग्रेस को छह सीटें मिली थी.
11 पर झामुमो और छह पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी
भाजपा को जिन 22 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था, उनमें से 11 सीटों पर झामुमो को व छह सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली थी. जबकि, शेष सीटों पर अन्य पार्टियों ने जीत दर्ज की थी.
इन सीटों पर हार का सामना करना पड़ा
वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 22 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा. जिन सीटों पर पार्टी की हार हुई, उनमें इचागढ़, खिजरी, गढ़वा, गुमला, गांडेय, गिरिडीह, घाटशिला, चतरा, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, झरिया, दुमका, पोटका, बगोदर, बेरमो, बोरियो, मधुपुर, मांडर, सिमडेगा, मनिका, सिसई व महगामा शामिल है.