Jharkhand Assembly Election: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election) के लिए भाजपा ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. पार्टी इसकी तैयारी में बीते कई महीनों से लगी हुई है. हाल ही में बीजेपी ने पूरे विधानसभा में परिवर्तन यात्रा सफलता पूर्वक संपन्न कराया. इस दौरान पीएम मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत राष्ट्रीय स्तर के कई नेताओं में इसमें शिरकत की. इसके बाद बीजेपी ने पंचप्रण पत्र जारी किया, जिसमें कई लोकलुभावन वादे किये गये हैं. वहीं, झामुमो भी इसका जोरदार काउंटर कर रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार लोकलुभावन फैसले ले रहे हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस की गतिविधियां फिलहाल सुस्त है. उनके नेता झारखंड छोड़ कश्मीर का दौड़ लगा रहे हैं.
परिवर्तन यात्रा के जवाब में झामुमो ने चलाया मंईयां सम्मान यात्रा
बीजेपी के परिवर्तन यात्रा के जवाब में झामुमो मंईयां सम्मान यात्रा चला रही है. जिसमें सरकार के किये गये कार्यों को जनता को बताया जा रहा है. गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, मंत्री बेबी देवी और मंत्री दीपिका पांडेय सिंह इसका नेतृत्व कर रहीं हैं. विधानसभा चुनाव से पहले सरकार हर वर्ग को खुश करने में लगी है. चाहे वो मंइयां सम्मान के जरिये हर माह एक हजार रुपये देने की बात हो या फिर 200 यूनिट मुफ्त बिजली देना हो.
कांग्रेस की गतिविधियां सुस्त
वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस की बात करें तो उनकी गतिविधियां फिलहाल सुस्त है. पार्टी के आला नेता झारखंड छोड़ कश्मीर दौड़ रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, रवींद्र सिंह, मदन मोहन शर्मा, मानस सिन्हा सहित कई नेता प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर को बधाई देने कश्मीर पहुंच गये. मीर कश्मीर में विधानसभा चुनाव में दरु सीट से चुनाव जीत चुके हैं. झारखंड में प्रदेश कांग्रेस संवाद कार्यक्रम चला रही है. प्रदेश के आला नेताओं को अलग-अलग क्षेत्र की जवाबदेही दी गयी है, लेकिन चुनावी अभियान से दूर नेता कश्मीर में अपने-अपने हिसाब से लॉबिंग कर रहे हैं.
भाजपा ने चलाया ‘मिला क्या’ अभियान तो झामुमो ने शुरू किया ‘कब मिलेगा’
भाजपा ने झामुमो के घोषणा पत्र को आधार बनाकर मिला क्या अभियान शुरू किया. झामुमो ने इसके जवाब में कब मिलेगा अभियान शुरू कर दिया. जहां राज्य के प्रमुख शहरों में होर्डिंग लगाकर केंद्र सरकार से बकाये राशि की मांग की गयी है.
भाजपा के चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी लगातार कर रहे हैं बैठकें
भाजपा के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और सह प्रभारी हिमंता विश्व सरमा प्रदेश के आला नेताओं के साथ बैठक कर लगातार चुनाव की जानकारियां ले रहे हैं. अब तक पार्टी चुनाव की तैयारियों को लेकर कई राउंड की बैठकें कर चुके हैं. एनडीए में सीट शेयरिंग की ब्लू प्रिंट लगभग तैयार हो चुकी है. बताया जा रहा है बीजेपी कभी भी विजयदशमी के बाद अपने पहले लिस्ट की घोषणा कर सकती है. वहीं, इंडिया गठबंधन भी सीट शेयरिंग को लेकर दशहरे के बाद कभी भी बैठक कर सकती है. इंडिया गठबंधन में इस बार वामदल भी शामिल होगा. दूसरी तरफ झामुमो भी 14 अक्टूबर को चुनाव के मद्देनजर एक बड़ी बैठक बुलायी है.
झामुमो के कई नेता बदल चुके हैं पाला
चुनाव से पूर्व झामुमो के कई दिग्गज नेता पाला चुके हैं. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और लोबिन हेंब्रम अब भाजपा का दामन थाम चुके हैं. इसके अलावा गांडेय के पूर्व विधायक जेपी वर्मा ने भी झामुमो का साथ छोड़ दिया है. भाजपा ने वरीय नेताओं के पाला बदलने पर झारखंड मुक्त मोर्चा के ऊपर परिवारवाद का आरोप लगाया है. इसके अलावा पार्टी ने बंग्लादेशी घुसपैठ और बेरोजगारी को मुद्दा बनाकर सरकार पर निशाना साधा है.