चुनाव आयोग के सामने झामुमो ने रखी ये मांग, BJP बोली- घुसपैठिये न दे पायें वोट, जानें किस दल ने क्या कहा

चुनाव आयोग की टीम विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर झारखंड पहुंची है. उन्होंने सोमवार को विभिन्न दलों के साथ बैठक कर उनकी राय जानी.

By Sameer Oraon | September 24, 2024 8:56 AM
an image

Jharkhand Assembly Election 2024, रांची : झारखंड में होनेवाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में आयोग की टीम सोमवार को रांची पहुंची. दो दिवसीय दौरे के पहले दिन टीम ने मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनसे सुझाव लिया. झामुमो ने दिसंबर में निर्धारित समय पर ही विधानसभा चुनाव कराने का आग्रह किया. वहीं भाजपा ने घुसपैठियों को मतदान करने से रोकने और एक ही चरण में चुनाव कराने की मांग की.

चुनाव आयोग की टीम ने इनफोर्समेंट एजेंसियों को दिया ये निर्देश

चुनाव आयोग की टीम ने विभिन्न इनफोर्समेंट एजेंसियों के साथ बैठक कर चुनाव के दौरान धन का अवैध इस्तेमाल रोकने से संबंधित निर्देश दिया. देर शाम आयोग की टीम ने मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ बैठक कर स्वच्छ, सुरक्षित व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए की गयी तैयारियों की जानकारी ली. होटल रेडिशन ब्लू में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व क्षेत्रीय दलों के प्रतिनिधियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार व डॉ सुखबीर सिंह संधु समेत अन्य अधिकारियों को अपना सुझाव सौंपा.

चुनाव आयोग की टीम मंगलवार को इन पदाधिकारियों के साथ करेगी समीक्षा

टीम में सीनियर डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर धर्मेंद्र शर्मा, डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर संजय कुमार, अशोक, पंकज श्रीवास्तव, अनुज चांडक व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार भी शामिल थे. आयोग की टीम मंगलवार को आइजी, डीआइजी, आयुक्त, डीसी, एसपी संग बैठक कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेगी.

केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति बहुत जरूरी होने पर ही हो : झामुमो

झामुमो के महासचिव सुदिव्य कुमार सोनू व सुप्रियो भट्टाचार्य ने आयोग को दिसंबर में निर्धारित समय पर ही राज्य में विधानसभा चुनाव कराने का आग्रह किया. ज्ञापन में झामुमो ने कहा है कि गत विधानसभा चुनाव का परिणाम 23 दिसंबर 2019 को आया था. 29 दिसंबर 2019 को वर्तमान सरकार का गठन किया गया था. ऐसे में दिसंबर के प्रथम सप्ताह में चुनाव होने पर राज्य सरकार को अपना कार्यकाल पूरा करने का मौका मिलेगा. झामुमो ने आयोग को कहा कि राज्य में उच्च प्रशिक्षित झारखंड जगुआर, झारखंड सशस्त्र पुलिस (जैप) व उच्च प्रशिक्षित जिला सशस्त्र पुलिस बल पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हैं. अति आवश्यक होने पर ही चुनाव के दौरान केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति राज्य में की जाये. धर्म-जाति विशेष का नाम लेकर किये जाने वाले प्रचार को पूर्णत: प्रतिबंधित किया जाये. सभी राजनैतिक दलों को प्रचार-प्रसार का बराबर मौका मिलना चाहिए. झामुमो के स्टार प्रचारकों के फ्लाइंग जोन व समय में कोई बाधा न आये, यह सुनिश्चित किया जाये. चुनाव के दौरान मतदान वाले क्षेत्र के आस-पास राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों की चुनावी सभाओं पर रोक लगायी जाये.

Also Read : Jharkhand Assembly Election: पूर्वी सिंहभूम में 18-19 वर्ष की आयु के 77172 नये मतदाता बने, पहली बार करेंगे वोट

भाजपा ने चुनाव आयोग से कहा, एक ही चरण में कराया जाये राज्य में चुनाव

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद व भाजपा विधि प्रकोष्ठ के संयोजक सुधीर श्रीवास्तव ने आयोग को ज्ञापन देकर घुसपैठियों को मतदान करने से रोकने, एक ही चरण में चुनाव कराने व गृह सचिव वंदना डाडेल को चुनाव कार्य से मुक्त रखने की मांग की. कहा कि प्रत्येक पांच वर्षो में मतदाताओं की संख्या औसतन 15 से 17 प्रतिशत तक बढ़ती है. लेकिन, पाकुड़, राजमहल, बरहेट, महेशपुर, जामताड़ा, मधुपुर, मंझगांव, विशुनपुर, महगामा, गोड्डा, लोहरदगा, हटिया में कई बूथों पर मतदाता 123 प्रतिशत तक बढ़ गये हैं. ऐसे में घोस्ट मतदाता की भी जांच होना जरूरी है. पार्टी द्वारा कहा गया कि पिछले चुनाव में जिला प्रशासन ने घरों पर झंडा, बैनर लगाने पर पाबंदी लगा दी थी. इसकी वजह से लोकतंत्र का त्योहार डर का पर्व बन गया था. पार्टी की ओर से कहा गया कि राज्य में उग्रवाद की समस्या काफी कम हो गयी है. इसलिए राज्य में एक चरण में चुनाव संपन्न कराया जाये. भाजपा ने राज्य की गृह सचिव वंदना डाडेल को चुनाव कार्यों से अलग रखने की मांग की. पार्टी की ओर से चुनाव के दौरान रुपये पकड़े जाने पर 72 घंटे में अनुसंधान कर जानकारी सार्वजनिक की जानी चाहिए.

Also Read: Jharkhand Assembly Election: चक्रधरपुर में झामुमो-भाजपा की होती रही है भिड़ंत, जिला बनाने की मांग मुख्य मुद्दा

किस दल ने क्या की मांग

कांग्रेस
एक ही चरण में चुनाव हो
15 नवंबर के बाद चुनाव की तिथि घोषित की जाये
अफवाह फैलानेवाले नेताओं को चिह्नित कर उनको झारखंड आने से रोका जाये

राजद

मतदाताओं को मतदान के लिए साधन उपलब्ध कराया जाये
गड़बड़ी की आशंका होने पर वीडियो रिकार्डिंग की क्लिपिंग प्रत्याशियों के साथ साझा की जाये
उपयोग में लाये गये इवीएम की क्रम संख्या उम्मीदवारों व पार्टी को उपलब्ध करायी जाये

आजसू पार्टी

निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए कई चरणों में हो मतदान
धार्मिक आस्था का ख्याल रखते हुए पर्व-त्योहार को देखते हुए करें चुनाव की घोषणा
संवेदनशील बूथों की सुरक्षा पुख्ता हो, ताकि हर कोई कर सके वोट
हर वोटर के घर तक पहुंचे परची

Also Read: Jharkhand Assembly Election: भाजपा ने लगातार 3 बार जीता राजमहल, अनंत ओझा 2 बार बने विधायक

Exit mobile version