Jharkhand Assembly Election: इन दो जिलों से 2.50 लाख से अधिक नगद कैश बरामद, पुलिस की छानबीन जारी

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड के धनबाद और पूर्वी सिंहभूम से पुलिस ने 2 लाख 75 हजार 200 रुपये नगद कैश बरामद किया. बरामद रुपयों को जब्त कर लिया गया है.

By Sameer Oraon | October 18, 2024 2:41 PM

Jharkhand Assembly Election, रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले सभी जिला प्रशासन ने गश्ती तेज कर दी है. विभिन्न चेक पोस्ट पर जांच अभियान जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को पुलिस ने दो जिलों से 2 लाख 75 हजार 200 रुपये नगद कैश बरामद किया है. मामला पूर्वी सिंहभूम के चकुलिया और धनबाद के मैथन का है. पुलिस ने बरामद रुपयों को जब्त कर लिया है.

धनबाद में मिला 2 लाख 25 हजार नगद कैश

पहली घटना धनबाद के मैथने चेक पोस्ट की है. जहां शुक्रवार को पुलिस ने तलाशी के दौरान एक गाड़ी से 2 लाख 25 हजार रुपये नगद बरामद किया है. तो वहीं दूसरी गाड़ी से भारी मात्रा में शराब बरामद किया. पुलिस ने उक्त दोनों चीजों को जब्त कर लिया है और वाहन में सवार व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है. उनसे बरामद रुपयों का ठोस स्त्रोत मांगा गया है.

पूर्वी सिंहभूम में मिला 50 हजार 200 रुपये

वहीं, दूसरी घटना पूर्वी सिंहभूम जिले की है. दरअसल -पश्चिम बंगाल सीमा पर स्थित चाकुलिया के बेंद में बने एक चेक पोस्ट पर गुरुवार की रात छापेमारी चल रही थी. उस मार्ग से जाने वाली हर गाड़ी की तलाशी ली जा रही थी. इस दौरान पुलिस को एक वाहन की तलाशी ली तो वहां से 50 हजार 200 रुपये बरामद किये गये. जब वाहन में सवार लोगों से पूछताछ की गयी तो वे कोई उस पैसे के बारे में ठोस जवाब नहीं दे सका. जिसके बाद पुलिस ने बरामद रुपयों को जब्त कर लिया है.

Also Read: Jharkhand Assembly Election: NDA गठबंधन को बड़ा झटका, BJP और AJSU के ये दो नेता आज थामेंगे झामुमो का दामन

Next Article

Exit mobile version