Jharkhand Assembly Election: जल्द तैयार होगा NDA में सीट का खाका, नौ और 10 सितंबर को दिल्ली में बड़ी बैठक
Jharkhand Assembly Election: दिल्ली में एनडीए की 9 और 10 सितंबर को बड़ी बैठक होने वाली है. भाजपा व आजसू नेताओं का कहना है कि एनडीए व्यावहारिक सीट शेयरिंग करने के पक्ष में है.
Jharkhand Assembly Election, रांची : झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट शेयरिंग का खाका जल्द ही तैयार हो जायेगा. भाजपा और आजसू के बीच सीटों का बंटवारा होना है. नौ और 10 सितंबर को दिल्ली में भाजपा के आला नेताओं के साथ आजसू अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो की अहम बैठक होनी है. दिल्ली में श्री महतो गृहमंत्री अमित शाह से भी मिलेंगे. भाजपा के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान व सह-प्रभारी हिमंता विश्वा सरमा के साथ श्री महतो की बैठक होगी.
एनडीए व्यावहारिक सीट शेयरिंग करने के पक्ष में
इस बैठक में एक-एक सीट पर चर्चा होगी. आजसू की दावेदारी पर विचार-विमर्श होगा. भाजपा व आजसू नेताओं का कहना है कि एनडीए व्यावहारिक सीट शेयरिंग करने के पक्ष में है. सीटों की संख्या से ज्यादा जीत सुनिश्चित करना एजेंडा होगा. सीट बंटवारे के दौरान सामाजिक समीकरण के साथ-साथ जमीनी स्तर पर पकड़ का आकलन होगा. पार्टियों की सर्वे रिपोर्ट पर चर्चा होगी. गठबंधन के तहत आदिवासी सीटों पर जीत हासिल करने के लिए कारगर रणनीति मंथन होगा.
जदयू का मामला केंद्रीय नेतृत्व सुलझायेगा
इधर, एनडीए फोल्डर में शामिल होने के लिए जदयू ने भी पेशकश की है. खास कर पूर्वी जमशेदपुर की सीट पर दावेदारी की तैयारी है. इस सीट पर पिछली बार सरयू राय ने रघुवर दास को शिकस्त दी थी. श्री राय अब जदयू में शामिल हो गये हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें भरोसा दिलाया है. बिहार के मुख्यमंत्री श्री कुमार इस सीट को लेकर भाजपा से पेशकश कर सकते हैं. हालांकि, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने साफ किया है कि राज्य में हमारा आजसू से ही गठबंधन है. जदयू का मामला केंद्रीय नेतृत्व देखेगा.
Also Read: Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में कब होंगे विधानसभा चुनाव? चुनाव आयोग पर टिकीं निगाहें