Jharkhand Assembly Election 2024: रांची-झारखंड के सीईओ (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) के रवि कुमार ने बताया कि मंगलवार (15 अक्टूबर) को विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी है. 13 और 20 नवंबर को मतदान है, जबकि 23 नवंबर को काउंटिंग की जाएगी. 25 नवंबर को चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. मतदाताओं को वोटिंग में परेशानी नहीं हो, इसका खास ख्याल रखा जाएगा. 85 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं को घर से मतदान की सुविधा मिलेगी. इसके लिए उन्हें फॉर्म 12 डी भरना होगा. 85 वर्ष से अधिक उम्र के वोटरों की संख्या 1,13,970 है.
आज शाम साढ़े तीन बजे से ही आचार संहिता हो गयी लागू
रांची के धुर्वा स्थित निर्वाचन सदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए झारखंड के सीईओ (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) के रवि कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग ने मंगलवार को झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी. इसी के साथ 15 अक्टूबर 2024 की शाम साढ़े तीन बजे से आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी है. इसका पालन किया जाएगा. स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता होगी. इसके साथ ही शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी.
25 नवंबर को चुनाव प्रक्रिया होगी पूरी
झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि पहले चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना 18 अक्टूबर और दूसरे चरण की अधिसूचना 22 अक्टूबर को जारी होगी. पहले चरण में 43 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. दूसरे चरण में 38 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. पहले चरण के लिए नामांकन 25 अक्टूबर तक और दूसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर होगी. पहले चरण के नामांकनों की स्क्रूटनी 28 अक्टूबर और दूसरे चरण की स्क्रूटनी 30 अक्टूबर को होगी. प्रथम चरण के चुनाव को लेकर नाम वापसी की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर और दूसरे चरण के लिए नाम वापसी की आखिरी तारीख एक नवंबर है. 25 नवंबर को चुनावी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
Also Read: झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर 13 और 20 नवंबर को वोटिंग, 23 नवंबर को होगी मतगणना