Jharkhand Assembly Election: बरहेट से मिलेगा सरप्राइज, क्यों बीजेपी ने हेमंत सोरेन के खिलाफ नाम का नहीं किया खुलासा?

Jharkhand Assembly Election: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने आज अपने 66 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए. बरहेट और मांडू विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान नहीं किया गया है. सीएम हेमंत सोरेन 24 अक्टूबर को बरहेट से नामांकन करेंगे. इस सीट से बीजेपी सरप्राइज दे सकती है.

By Guru Swarup Mishra | October 19, 2024 9:49 PM

Jharkhand Assembly Election: रांची: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर शनिवार को 66 प्रत्याशियों की सूची जारी की. बरहेट और मांडू विधानसभा सीट से प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की गयी है. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) से बरहेट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. वे 24 अक्टूबर को नामांकन करेंगे. इनके खिलाफ बीजेपी ने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है. ऐसी आशा की जा रही है कि बीजेपी सरप्राइज दे सकती है.

बीजेपी के खाते में हैं 68 विधानसभा सीटें

झारखंड में 81 विधानसभा सीटे हैं. दो चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर को, जबकि दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा. 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. चुनाव को लेकर एनडीए में सीटों पर समझौता हो गया है. बीजेपी 68, आजसू 10, जदयू दो और लोजपा (आर) को एक सीट मिली है. बीजेपी ने आज शनिवार को 68 में से 66 सीटों पर प्रत्याशियों को उतार दिया है. अब सिर्फ दो सीटों (बरहेट और मांडू) पर घोषणा की जानी है.

झामुमो की सबसे सेफ सीटों में से एक है बरहेट

संताल परगना की बरहेट विधानसभा सीट झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) के लिए सबसे सेफ सीटों में से एक है. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन यहां से पिछले 10 साल से विधायक हैं. 2014 और 2019 में इस सीट से हेमंत सोरेन ने विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की है. ये सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. पिछले कई दशक से झामुमो की यहां मजबूत पकड़ है. 2019 के चुनाव में हेमंत सोरेन ने बरहेट के साथ-साथ दुमका से भी चुनाव लड़ा था. दोनों जगहों से जीत मिलने के बाद दुमका सीट से उन्होंने इस्तीफा दे दिया था और बरहेट से विधायक बने हुए हैं.

बरहेट से अब तक ये रहे हैं विधायक

चुनाव का वर्षविधायक का नामपार्टी
1957बाबूलाल टुडूझारखंड पार्टी
1962बाबूलाल टुडूझारखंड पार्टी
1967मसीह सोरेननिर्दलीय
1972मसीह सोरेननिर्दलीय
1977परमेश्वर हेंब्रमजनता पार्टी
1980थॉमस हांसदाकांग्रेस
1985थॉमस हांसदाकांग्रेस
1990हेमलाल मुर्मूझामुमो
1995हेमलाल मुर्मूझामुमो
2000हेमलाल मुर्मूझामुमो
2005थॉमस सोरेनझामुमो
2009हेमलाल मुर्मूझामुमो
2014हेमंत सोरेनझामुमो
2019हेमंत सोरेनझामुमो

Also Read: Jharkhand Assembly Election: बीजेपी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी, 66 के नाम का ऐलान, धनवार से बाबूलाल मरांडी को टिकट

Next Article

Exit mobile version