25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Assembly Election: कांग्रेस कब करेगी प्रत्याशियों की सूची जारी? गुलाम अहमद मीर ने किया खुलासा

Jharkhand Assembly Election: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर गुरुवार को रांची पहुंचे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के रांची दौरे के बाद कांग्रेस झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी.

Jharkhand Assembly Election: रांची-झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर गुरुवार को रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से उन्होंने कहा कि 19 अक्टूबर को पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के रांची दौरे के बाद कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी. उन्होंने कहा कि संविधान सम्मान समारोह में राहुल गांधी झारखंड के विभिन्न सामाजिक संगठनों, एक्टिविस्ट, संविधानविद और प्रोफेसर समेत अन्य से वार्ता करेंगे.

19 अक्टूबर को संविधान सम्मान सम्मेलन

19 अक्टूबर को जैप-वन के डोरंडा स्थित शौर्य सभागार में होने वाले संविधान सम्मान सम्मेलन की तैयारी के लिए दिल्ली से बैजू, प्रतिष्ठा सिंह, अनिल जय हिंद व अमित जैन गुरुवार को रांची पहुंचे. संविधान सम्मान सम्मेलन में राहुल गांधी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. 18 अक्टूबर को कांग्रेस भवन में प्रदेश इलेक्शन कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक बुलायी गयी है. प्रदेश प्रभारी के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश व विधायक दल के नेता डॉ रामेश्वर उरांव भी रांची आये. स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गिरीश चोड़हनकर, सदस्य प्रकाश जोशी व पूनम पासवान भी बैठक में शामिल होने रांची आये. कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक व कटिहार सांसद तारिक अनवर भी आज रांची पहुंचे.

कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

कांग्रेस नेता आलोक दुबे एयरपोर्ट से सभी नेताओं को लेकर शौर्य सभागार पहुंचे. नेताओं ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते हुए आयोजन को लेकर मार्गदर्शन किया. हवाई अड्डे पर नेताओं का स्वागत करने वालों में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, लाल किशोर नाथ शाहदेव, राजेश ठाकुर, डॉ कुमार राजा, बन्ना गुप्ता, सुल्तान अहमद, रवींद्र सिंह, शमशेर आलम, राकेश किरण महतो, विनय सिन्हा दीपू आदि शामिल थे.

Also Read: Jharkhand Vidhan Sabha Chunav: झारखंड में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी राजद? लालू प्रसाद यादव किए गए अधिकृत

Also Read: Jharkhand Vidhan Sabha Chunav: झारखंड की 43 सीटों पर 18 अक्टूबर से नामांकन, सुबह 11 बजे से होगा नॉमिनेशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें