27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2019 के विधानसभा चुनाव में 9 सीटों पर 5000 से कम वोटों से हुई थी हार-जीत

Jharkhand Assembly Election : विधानसभा चुनाव में राज्य में कुल 81 विधानसभा सीट में से नौ सीटाें पर हार-जीत का अंतर पांच हजार से कम वोट का था.

Jharkhand Assembly Election|रांची, सुनील कुमार झा : झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गयी है. इसके साथ ही पिछले चुनाव में मिले वोटों के जोड़-घटाव का गणित भी शुरू हो गया है. वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में राज्य में कुल 81 विधानसभा सीट में से नौ सीटाें पर हार-जीत का अंतर पांच हजार से कम वोट का था. इन सीटों पर जीतने व हारने वाले प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला था.

  • पांच सीट पर भाजपा एवं झामुमो व कांग्रेस ने दो-दो सीट पर दर्ज की थी जीत
  • सिमडेगा में 285 और बाघमारा में 824 वोट के अंतर से जीते थे प्रत्याशी

इन 9 सीटों में से पांच सीट पर भाजपा व दो-दो सीट पर झामुमो व कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. जिन नौ सीटों पर पांच हजार से कम वोट के अंतर से हार-जीत का फैसला हुआ था- उनमें नाला, जामा, जरमुंडी, कोडरमा, गोड्डा, मांडू, बाघमारा, सिमडेगा व देवघर शामिल हैं. इनमें से कोडरमा, गोड्डा, मांडू, बाघमारा व देवघर में भाजपा प्रत्याशी को जीत मिली थी.

इनमें से तीन सीट कोडरमा, गोड्डा व देवघर में राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रहे थे. जबकि, बाघमारा में कांग्रेस व मांडू में आजसू के प्रत्याशी दूसरे स्थान पर थे. नाला व जामा में झामुमो तथा जरमुंडी व सिमडेगा में कांग्रेस को जीत मिली थी. इन सीटों पर भाजपा प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रहे थे. इनमें सिमडेगा में सबसे कम 285 व बाघमारा में 824 वोट से प्रत्याशी को जीत मिली थी.

इन सीटों पर पांच हजार से कम वोटों का अंतर

क्रमविधानसभा सीटजीतने वाली पार्टीहारने वाली पार्टीअंतर
1.सिमडेगाकांग्रेसभाजपा285
2.बाघमाराभाजपाकांग्रेस824
3.कोडरमाभाजपाराजद1797
4.मांडूभाजपाआजसू2062
5.जामाझामुमोभाजपा2426
6.देवघरभाजपाराजद2674
7.जरमुंडीकांग्रेसभाजपा3099
8.नालाझामुमोभाजपा3520
9.गोड्डाभाजपाराजद4512

10 सीटों पर 10 हजार से कम का था अंतर

पिछले विधानसभा चुनाव में 10 ऐसी सीटें थीं, जहां हार-जीत का फैसला 10 हजार से कम वोटों के अंतर से हुआ था. इनमें से आधी सीटों पर भाजपा के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी. जबकि, तीन पर झामुमो व एक-एक सीट पर कांग्रेस व एनसीपी के प्रत्याशी को जीत मिली थी.

भाजपा को जिन पांच सीटों पर जीत मिली थी, उनमें विश्रामपुर, रांची, तोरपा, सिंदरी व चंदनकियारी शामिल है. गांडेय, घाटशिला व गुमला में झामुमो, खिजरी में कांग्रेस व हुसैनाबाद में एनसीपी को जीत मिली थी. इनमें से चार सीट दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल की है. रांची व खिजरी विधानसभा सीट पर भी कांटे की टक्कर थी. रांची में भाजपा को 5904 व खिजरी में कांग्रेस प्रत्याशी को 5469 वोट से जीत मिली थी. खिजरी में भाजपा व रांची में झामुमो के प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रहे थे.

वो विधानसभा सीटें जहां जीत-हार का अंतर 10,000 से कम

क्रमविधानसभा सीटजीतने वाली पार्टीहारने वाली पार्टीजीत-हार का अंतर
1.रांचीभाजपाझामुमो5904
2.खिजरीकांग्रेसभाजपा5469
3.घाटशिलाझामुमोभाजपा6724
4.गुमलाझामुमोभाजपा7667
5.सिंदरीभाजपामासस8253
6.गांडेयझामुमोभाजपा8855
7.चंदनकियारीभाजपाआजसू9211
8.तोरपाभाजपाझामुमो9630
9.विश्रामपुरभाजपाबसपा8513
10.हुसैनाबादएनसीपीराजद9849

Also Read

Jharkhand Assembly Election: पोटका विधानसभा सीट एसटी के लिए है आरक्षित, 4-4 बार BJP और JMM ने मारी है बाजी

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav: पूर्व सीएम चंपाई सोरेन का खुला खत, झारखंड के नवनिर्माण के लिए युवाओं से की ये अपील

Jharkhand Election 2024: रांची में 2777 मतदान केंद्र पर तैनात रहेंगे 13330 मतदानकर्मी

झारखंड विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे झामुमो, भाजपा और कांग्रेस के ये दिग्गज, जानें क्यों

24 साल का झारखंड : अब तक हुए 4 चुनाव, 13 मुख्यमंत्रियों ने ली शपथ, 3 बार लगा राष्ट्रपति शासन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें