18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Assembly Election: NDA में गठबंधन का खाका तैयार, आजसू के खाते में 10, इन दो सीटों पर खींचतान

Jharkhand Assembly Election: झारखंड के एनडीए फोल्डर में गठबंधन का खाका तैयार है. इसके मुताबिक आजसू के खाते में 10 सीटें आ रहीं हैं. लेकिन दो सीटों को लेकर बीजेपी से उनकी खींचतान जारी है.

Jharkhand Assembly Election, रांची : एनडीए गठबंधन का खाका लगभग तैयार हो गया है. आजसू के हिस्से में 10 सीटें जा सकती हैं. वहीं, मांडू और बड़कागांव को लेकर थोड़ी जिच है. भाजपा मांडू और बड़कागांव दोनों ही विधानसभा सीट नहीं देना चाहती है, लेकिन आजसू अड़ी है. इधर, बड़कागांव से आजसू के प्रत्याशी रहे रोशन चौधरी को भाजपा में शामिल कराने की तैयारी है. हालांकि, आजसू सूत्रों का कहना है कि इस पर पूरी तरह से सहमति नहीं बनी है.

भाजपा टुंडी सीट देने को तैयार

इधर, भाजपा टुंडी सीट आजसू को देने के लिए तैयार है, लेकिन यहां से यह सीट सुदेश महतो के लिए ही छोड़ेगी. सुदेश सिल्ली के साथ टुंडी विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ते हैं, तो यह सीट आजसू के खाते में जा सकती है. ऐसे में आजसू को 11 सीटें मिल सकती हैं. आजसू प्रमुख श्री महतो लगातार भाजपा के आला नेताओं के संपर्क में हैं.

ये सीटें जा सकती हैं आजसू के खाते में

सिल्ली, रामगढ़, लोहरदगा, ईचागढ़, जुगसलाई, मनोहरपुर, मांडू, गोमिया, डुमरी और पाकुड़

सीएम हेमंत से मिले उमाकांत रजक, झामुमो में शामिल होंगे

सीएम हेमंत सोरेन से सोमवार की देर रात चंदनकियारी के पूर्व विधायक व आजसू नेता उमाकांत रजक ने मुलाकात की. बताया गया कि वह जल्द ही झामुमो में शामिल होंगे. उमाकांत पिछले चुनाव में भाजपा के अमर बाउरी से हारे थे. उम्मीद जतायी जा रही है कि वे जेएमएम की टिकट पर इस बार चंदनकियारी से प्रत्याशी होंगे.

Also Read: Jharkhand Assembly Election: BJP प्रत्याशियों के नाम फाइनल, मीरा मुंडा पोटका तो बेरमो से रवींद्र पांडे हो सकते हैं प्रत्याशी

एनोस ने बेटी आयरिन को सिमडेगा और बेटे संदेश को कोलेबिरा से उतारा

झारखंड पार्टी ने विधानसभा की 20 सीटों पर प्रत्याशी देगी. पार्टी प्रमुख एनोस एक्का ने पांच सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा बुधवार को कर दी है. सिमडेगा से बेटी आयरिन एक्का और कोलेबिरा से बेटे संदेश एक्का को चुनाव में उतारा है. वहीं मनोहरपुर से महेंद्र जमुदा, चाईबासा से कोलंबस हांसदा और कांके से अनिल कुमार पासवान को उम्मीदवार बनाया है. इधर राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व विधायक स्व रमेश सिंह मुंडा के बड़े पुत्र और तमाड़ के वर्तमान विधायक विकास मुंडा के भाई राजकुमार मुंडा अपने समर्थकों के साथ झापा में शामिल हुए. पार्टी राजकुमार मुंडा को तमाड़ से प्रत्याशी बना सकती है. पत्रकारों से बात करते हुए एनोस एक्का ने कहा कि दो दिनों के बाद बची हुई सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी. झारखंड के हित की बात करनेवाले और समान विचारधारा वाले दलों से भी गठबंधन किया जायेगा. नयी सरकार बनेगी, तो उसमें झापा की भूमिका अहम होगी.

Also Read: 2019 के विधानसभा चुनाव में 9 सीटों पर 5000 से कम वोटों से हुई थी हार-जीत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें