25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Assembly Election: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए एआरओ रिफ्रेशर ट्रेनिंग शुरू

Jharkhand Assembly Election: ट्रेनिंग प्रोग्राम में झारखंड के साथ-साथ महाराष्ट्र के भी निर्वाचन से जुड़े पदाधिकारियों को आयोग के प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षित किया.

Jharkhand Assembly Election: झारखंड में विधानसभा चुनाव कराने के लिए 2 दिवसीय एआरओ रिफ्रेशर ट्रेनिंग दी गई. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ झारखंड) के रवि कुमार के मार्गदर्शन में झारखंड के सभी 81 विधानसभा क्षेत्र के वैसे पदाधिकारी, जिन्होंने विधानसभा चुनाव के लिए पिछले महीने ट्रेनिंग ली थी, उनमें से कुछ लोगों को फिर से ट्रेनिंग दी जा रही है.

निर्वाचन सदन रांची में एआरओ के लिए 2 दिवसीय रिफ्रेशर ट्रेनिंग

निर्वाचन आयोग की ओर से बताया गया है कि प्रशिक्षण के क्रम में आयोजित परीक्षा में जिन पदाधिकारियों को कम अंक प्राप्त हुए थे, वैसे पदाधिकारियों के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने ऑनलाइन 2 दिवसीय रिफ्रेशर ट्रेनिंग का निर्वाचन सदन में आयोजन किया है. इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में झारखंड के साथ-साथ महाराष्ट्र के भी निर्वाचन से जुड़े पदाधिकारियों को आयोग के प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षित किया.

एक-एक विषय पर बिंदुवार प्रशिक्षण दिया गया

इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों ने निर्वाचन से जुड़े पदाधिकारियों को निर्वाचन के दौरान उनके कर्तव्यों एवं अधिकारों के विषय की ऑनलाइन जानकारी दी. एक-एक विषय पर बिंदुवार प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही शांतिपूर्ण एवं त्रुटिरहित चुनाव कराने में आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुपालन के बारे में भी सभी को जानकारी दी गई.

ऑनलाइन ट्रेनिंग में इन पदाधिकारियों ने की मदद

इस 2 दिवसीय ट्रेनिंग सेशन में पिछली बार कम अंक प्राप्त करने वाले सभी पदाधिकारी शामिल हुए. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से पदाधिकारियों के प्रशिक्षण में सहायता के लिए सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देव दास दत्ता, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार, सिस्टम एनालिस्ट एसएन जमील सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.

Also Read

Jharkhand Assembly Election: 1200 से अधिक वोटर वाले बूथों पर नियुक्त होंगे अतिरिक्त पोलिंग अफसर- के रवि कुमार

JLKM सुप्रीमो जयराम महतो इस विधानसभा से लड़ेंगे चुनाव, पत्रकारों से बातचीत में कर दी बड़ी घोषणा

Jharkhand Assembly Election 2024 : कांग्रेस और माले इतनी सीटों पर करेगा दावेदारी, NDA में जदयू की इंट्री

Kanke Vidhan Sabha: कांके विधानसभा को कहा जाता है बीजेपी का गढ़, कभी नहीं हारी चुनाव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें