Jharkhand Assembly Election: BJP का दिल्ली में मथन शुरू, दशहरा के बाद पहली सूची होगी जारी

बीजेपी ने रविवार को रांची में विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक की. इस बैठक के बाद हिमंता सरमा ने कहा कि उम्मीदवारों पर आखिरी फैसला संसदीय बोर्ड लेगी. वहीं उम्मीदवारों की पहली सूची विजयादशमी के बाद आ जाएगी.

By Kunal Kishore | October 7, 2024 12:57 PM
an image

Jharkhand Assembly Election : झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर BJP प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हरमू स्थित प्रदेश कार्यालय में हुई. इसमें 81 विधानसभा क्षेत्रों के संभावित प्रत्याशियों के नाम पर मंथन किया गया. हर विधानसभा सीट के लिए तीन नामों का पैनल तैयार किया गया है.

आज दिल्ली में होगी बैठक, संसदीय बोर्ड लगायेगी उम्मीदवारी पर अंतिम मुहर

सोमवार को दिल्ली में आला नेताओं के साथ प्रदेश के नेताओं की बैठक होगी. विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम पर संसदीय बोर्ड अंतिम मुहर लगायेगा. विजयादशमी के बाद BJP प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होगी. रविवार को प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में जिलों द्वारा भेजे गये प्रत्याशियों के नामों पर रायशुमारी की गयी. इसके साथ ही हर विधानसभा सीट पर चुनावी परिस्थिति के अनुसार रणनीति बनाने पर चर्चा हुई.

बीजेपी के नेतृत्व में झारखंड में सरकार बनाने को लेकर प्रतिबद्ध

बैठक के बाद प्रतिपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी ने पत्रकारों से कहा कि प्रत्याशी, प्रबंधन और चुनाव अभियान पर चुनाव समिति में चर्चा हुई है. चुनाव अभियान को प्रभावी बनाने और चुनाव प्रबंधन पर विचार-विमर्श किया गया. उन्होंने कहा कि जनभावनाओं के अनुरूप भाजपा नेतृत्व में मजबूत एनडीए सरकार बनाने के लिए हम कृतसंकल्प हैं.

बैठक में शिवराज सिंह चौहान और हिमंता भी हुए शामिल

बैठक में प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी, केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री व चुनाव सह प्रभारी हिमंता विश्वा सरमा, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी आदि शामिल थे.

पहली सूची में हो सकते हैं 30 से 35 नाम

पार्टी सूत्रों के अनुसार 30 से 35 उम्मीदवारों के नाम पहली सूची में जारी किये जा सकते हैं. इसमें एसटी रिजर्व सीटों के प्रत्याशियों के नाम सबसे पहले घोषित होने की उम्मीद है. पार्टी दो चरणों में सभी विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर सकती है.

हिमंता बिस्वा ने कहा नाम आने में लगेंगे सात दिन

हिमांता बिस्वा सरमा ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव समिति की यह पहली बैठक थी. सभी 81 सीटों के प्रत्याशियों के नाम के पैनल बनाये जा रहे हैं. सोमवार को दिल्ली में बैठक होगी. इसके बाद संसदीय बोर्ड की बैठक होगी. उसके बाद सूची निकलेगी. इस पूरी प्रक्रिया में कम-से-कम सात दिन लगेंगे.

Also Read: Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार के सामने रख दी मांग, बोले-ऐसा होगा तब हर बहन को देंगे 2500 रुपये

Exit mobile version