9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबूलाल मरांडी बोले- सभी वर्गों का सुझाव लेकर भाजपा बनाएगी झारखंड विधानसभा चुनाव का संकल्प पत्र

Jharkhand Assembly Election: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. संकल्प पत्र के बारे में भी बात की.

Jharkhand Assembly Election: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने कमर कस ली है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी तैयारी शुरू कर दी है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए ऐसा संकल्प पत्र तैयार किया जाएगा, जिसमें सभी वर्गों का ख्याल रखा जाएगा. बाबूलाल मरांडी गुरुवार को रांची में प्रेस को संबोधित कर रहे थे.

सभी वर्गों से सुझाव लेने के बाद तैयार होगा भाजपा का संकल्प पत्र

पत्रकारों को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि समाज के सभी वर्गों एवं समुदायों से प्रत्यक्ष एवं डिजिटल माध्यम से पार्टी सुझाव लेगी. इसके आधार पर अपना घोषणापत्र तैयार करेगी. बाकायदा भाजपा ने इसके लिए एक फोन नंबर (WhatsApp) जारी किया है. कहा है कि लोग इस व्हाट्सऐप नंबर 6202750671 पर अपने सुझाव दे सकते हैं.

भाजपा जो कहती है वो करती है – बाबूलाल मरांडी

झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उनकी पार्टी जनाकांक्षाओं के अनुरूप संकल्पपत्र तैयार करेगी. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को कहती है, वह करती है. पार्टी अपने संकल्पों को सिद्धि तक ले जाने की दिशा में सार्थक पहल और प्रयास करती है. विधानसभा चुनाव में हम जो वादे करेंगे, उसे जमीन पर भी उतारेंगे.

रांची में बोले बाबूलाल मरांडी- हम जनता से झूठे वादे नहीं करते

बाबूलाल मरांडी ने सत्तारूढ़ गठबंधन के दलों झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल को निशाने पर भी लिया. कहा कि हम ठगबंधन की तरह जनता से झूठे वादे नहीं करते. मरांडी ने कहा कि विधायक अनंत ओझा को भाजपा की घोषणा पत्र समिति का संयोजक बनाया गया है. वह संकल्प पत्र तैयार करने के काम में जुटे हुए हैं.

घोषणा पत्र निर्माण समिति के 3-3 लोग एक-एक जिले में जायेंगे

बाबूला मरांडी ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में हमारी घोषणा पत्र निर्माण समिति के लोग आने वाले दिनों में झारखंड के एक-एक जिले में जाएंगे. इसके तहत प्रांतस्तरीय 3-3 नेता उन जिलों में जाकर प्रवास करेंगे. अलग-अलग समूहों, वर्गों से संवाद स्थापित करेंगे. उनके सुझाव लेंगे और उसके आधार पर हमारा संकल्प पत्र तैयार होगा.

सुझाव पेटी में भी आम लोगों से सुझाव लिए जाएंगे

मरांडी ने कहा कि सभी मंडलों में घोषणा पत्र का संग्रह किया जाएगा. सुझाव पेटी में आम लोगों के भी सुझाव लिए जाएंगे. इसके लिए सुझाव पेटी की व्यवस्था की गई है. बाबूलाल मरांडी ने यह भी बताया कि किन लोगों से सुझाव लिए जाएंगे.

इन लोगों के सुझाव लिए जाएंगे

  • अनुसूचित जाति
  • अनुसूचित जनजाति
  • पिछड़ा वर्ग
  • किसान
  • महिला
  • युवा
  • खिलाड़ी
  • व्यापारी
  • व्यावसायिक संगठन
  • उद्योग समूह
  • हॉस्टल में रहने वाले छात्र-छात्राएं
  • निजी शिक्षण संस्थान
  • लोक कलाकार
  • कर्मचारी संगठन
  • सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन
  • दिव्यांग जन
  • संगठित मजदूर संगठन
  • असंगठित मजदूर संगठन
  • स्वयंसेवी संस्थाओं
  • पंचायती राज प्रतिनिधि
  • फुटपाथ विक्रेता
  • ऑनलाइन ट्रेडिंग वर्कर्स
  • ग्राम प्रधान
  • मुंडा
  • मानकी
  • पाहन
  • बैगा
  • आंगनबाड़ी सेविका
  • सहायिका
  • रसोइया
  • आम लोग

Also Read

Jharkhand Politics: बाबूलाल मरांडी बोले, अपने मंत्री चंपाई सोरेन की जासूसी करवा रही हेमंत सोरेन सरकार

विधानसभा चुनाव से पहले बढ़ेगी सरयू राय की मुश्किलें! डोरंडा थाने में दर्ज केस का कोर्ट ने लिया संज्ञान

झारखंड में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, सीईओ के रवि कुमार ने बतायी वोटरों और बूथों की संख्या

Transfer-Posting News: विधानसभा चुनाव से पहले थोक में ट्रांसफर पोस्टिंग की लिस्ट तैयार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें