Jharkhand Assembly Election: कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, राहुल, सोनिया समेत प्रदेश के इन नेताओं के नाम शामिल

Jharkhand Assembly Election: झारखंड कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी गयी है. इसमें राहुल गांधी, सोनिया गांधी समेत प्रदेश के कई बड़े नेताओं के नाम हैं.

By Sameer Oraon | October 30, 2024 10:32 AM

Jharkhand Assembly Election, रांची: विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राष्ट्रीय नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित कई आला नेता स्टार प्रचारक होंगे. पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची मंगलवार को जारी की. इस सूची में प्रदेश के कई आला नेता शामिल हैं. इसके साथ दूसरे प्रदेश और राष्ट्रीय पदाधिकारी को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है.

राष्ट्रीय नेता जो स्टार प्रचारक हैं

केसी वेणुगोपाल, गुलाम अहमद मीर, भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद, तारीक अनवर, अधीर रंजन चौधरी, मल्लू भाटी विक्रमाकर, बीके हरि प्रसाद, गौरव गोगई, किशोरी लाल शर्मा, इमरान प्रतापगढ़ी, पवन खेरा, सुप्रिया श्रीनेत, जीगनेश मेवानी, अलका लंबा, शाजिद अनवर, उदय भानू चीब.

Also Read: Seraikela Vidhan Sabha: सरायकेला विधानसभा है झामुमो का गढ़, 2005 से विधायक हैं चंपाई सोरेन

प्रदेश के नेता जो स्टार प्रचारक हैं

झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता डॉ रामेश्वर उरांव, सुबोधकांत सहाय, प्रणव झा, प्रदीप बलमुचु, राजेश ठाकुर, सुखदेव भगत, कालीचरण मुंडा, फुरकान अंसारी, चंद्रशेखर दुबे, बंधु तिर्की, योगेंद्र साव, प्रदीप यादव, मणिशंकर, भीम कुमार, अनवर अहमद अंसारी, रिजायुल अंसारी, राजेश सिन्हा सन्नी और दयामनी बारला.

झामुमो ने जारी कर दी स्टार प्रचारकों की सूची

बता दें कि झामुमो ने पहले ही स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. जिसमें शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं. पार्टी ने इसमें उन लोगों को भी शामिल किया है जो हाल ही में दूसरे दल से आए हैं. इसमें जामा विधानसभा सीट से प्रत्याशी लुईस मरांडी और कुणाल षाड़ंगी के नाम शामिल हैं. इसके अलावा राजद ने भी अपनी स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. तेजस्वी यादव, लालू यादव समेत कई कद्दावर नेता पार्टी के प्रचार की बागडोर संभालेंगे.

Also Read: Jharkhand Chunav: क्या बागी BJP की राह में बनेंगे रोड़ा? प्रदेश आलाकमान मनाने में जुटा, एक तो बाबूलाल को ही दे रहा चुनौती

Next Article

Exit mobile version