Jharkhand Assembly Election: ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रथम स्तरीय निरीक्षण, भारत निर्वाचन आयोग के पदाधिकारी भी रहे मौजूद

Jharkhand Assembly Election: झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें भारत निर्वाचन आयोग एवं हरियाणा से आए पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

By Ashish Srivastav | August 3, 2024 9:28 PM
an image

Jharkhand Assembly Election: आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार की अध्यक्षता में सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों, उप निर्वाचन पदाधिकारियों एवं एफएलसी सुपरवाइजर के लिए ईवीएम एवं वीवीपैट के प्रथम स्तरीय निरीक्षण के लिए शनिवार को कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

प्रोटोकॉल से अवगत कराना था उद्देश्य

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के.रवि कुमार ने कार्यशाला में भाग लेने वाले पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य पदाधिकारियों को ईवीएम एवं वीवीपैट से संबंधित सभी प्रोटोकॉल से अवगत कराना है, जिससे विधानसभा चुनाव के दौरान किसी प्रकार के संशय की स्थित उत्पन्न न हो.

Jharkhand assembly election: ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रथम स्तरीय निरीक्षण, भारत निर्वाचन आयोग के पदाधिकारी भी रहे मौजूद 4

स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा है महत्पूर्ण कार्य

उन्होंने कहा कि ईवीएम एवं वीवीपैट के रख रखाव के दौरान स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा एवं राजनीतिक दलों के साथ संवाद स्थापित करना महत्पूर्ण कार्य हैं. इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा के कुछ मानक तय किए गए हैं उनका अनुपालन सुनिश्चित करना अनिवार्य है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Video-2024-08-03-at-5.06.00-PM.mp4

पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

कार्यशाला में पदाधिकारियों को ईवीएम एवं वीवीपैट की तकनीकी और प्रशासनिक सुरक्षा, प्रथम स्तरीय निरीक्षण की प्रक्रिया एवं डाउट क्लियरिंग सत्र का आयोजन किया गया. इन सत्रों में विशेषज्ञों द्वारा पीपीटी के माध्यम से बिंदुवार प्रशिक्षण दिया गया.

Jharkhand assembly election: ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रथम स्तरीय निरीक्षण, भारत निर्वाचन आयोग के पदाधिकारी भी रहे मौजूद 5

इन लोगों ने दिया प्रशिक्षण

कार्यशाला में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के साथ भारत निर्वाचन आयोग के सचिव बी.सी. पात्रा, अवर सचिव राकेश कुमार, ईवीएम की नोडल पदाधिकारी गीता चौबे, एनएमएलटी महेंद्र कुमार एवं मृत्युंजय कुमार द्वारा कार्यशाला में संबंधित विषयों पर पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया.

Also read: Jharkhand Train Accident: झारखंड में ट्रेन हादसा, चक्रधरपुर में हावड़ा मुंबई मेल दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मौत

कार्यक्रम में उपस्थित थे यह पदाधिकारी

इस अवसर पर सभी जिलों के संबंधित पदाधिकारियों के अलावा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देव दास दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी मुख्यालय संजय कुमार सहित निर्वाचन से जुड़े सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.

Also read: Jharkhand Weather: झारखंड में फिर बह गया पुल, बोकारो से रांची के लिए नहीं चली एक भी बस, लोग परेशान

Exit mobile version