Jharkhand Assembly Election: झारखंड में पहले चरण की 43 सीटों के लिए 685 प्रत्याशी मैदान में, यहां से हैं सर्वाधिक 28

Jharkhand Assembly Election: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 43 सीटों के लिए 685 उम्मीदवार मैदान में हैं. 1609 उम्मीदवारों ने इसके लिए नामांकन किया था. स्क्रूटनी के बाद 743 प्रत्याशी रह गये थे. 58 ने अपने नाम वापस ले लिए.

By Guru Swarup Mishra | October 31, 2024 8:44 AM

Jharkhand Assembly Election:रांची-झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की कुल 43 सीटों के लिए अब 685 प्रत्याशी मैदान में बच गये हैं. बता दें कि पहले चरण के लिए कुल 1609 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था. स्क्रूटनी के बाद इनमें से 743 उम्मीदवार बच गये थे. इनमें से कुल 58 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए. रांची जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए स्क्रूटनी और नाम वापस लेने के बाद अंतिम प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त वरुण रंजन ने बुधवार को निर्वाची पदाधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर बताया कि हटिया विधानसभा सीट के लिए 27, रांची के लिए 18, कांके के लिए 14, तमाड़ के लिए 18 और मांडर के लिए 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. उपायुक्त ने बताया कि प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी करते हुए सभी को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिये गये हैं.

जहां अधिक प्रत्याशी, वहां होंगे डबल बैलेट यूनिट मतदान केंद्र

उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया कि जिस विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों की संख्या 15 से अधिक है, वहां डबल बैलेट यूनिट प्रति मतदान केंद्र स्थापित किये जायेंगे. इसके अलावा प्रत्याशियों को व्यय व अन्य निर्वाचन संबंधित जानकारी समर्पित कोषांग द्वारा उपलब्ध कराये जायेंगे. वहीं, निर्वाचन में प्रयोग होनेवाले इवीएम, वीवीपैट और मतदानकर्मियों को दी जानेवाली सामग्री का डिस्पैच बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम और मोरहाबादी मैदान से किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मतदान दल अपने-अपने निर्धारित मतदान केंद्र व क्लस्टर पर मतदान से एक दिन पूर्व पहुंच जायेंगे. मतदान के बाद सभी 2,080 मतदान केंद्रों का इवीएम कृषि उत्पादन बाजार समिति, पंडरा स्थित वज्रगृह में रखा जायेगा.

मुनचुन राय को मनाने पहुंचे कई बड़े नेता, नाम लिया वापस

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए रांची विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करनेवाले मुनचुन राय को भाजपा पदाधिकारियों ने मना लिया है. रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह ने मुनचुन राय से मिलकर बातचीत की. वहीं, असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा और ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने फोन पर मुनचुन राय से बातचीत की. इसके बाद मुनचुन राय ने अपना नामांकन वापस ले लिया. बता दें कि डॉ बीपी कश्यप को मनाने के लिए रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ सहित कई पदाधिकारियों ने उनसे मुलाकात की थी. इसके बाद उन्होंने भी अपना नाम वापस ले लिया.

विधानसभा सीट—–प्रत्याशी मैदान में

जमशेदपुर पश्चिम—–28
हटिया—–27
बड़कागांव—–26
जमशेदपुर पूर्वी—–24
हजारीबाग—–23
ईचागढ़—–23
डालटनगंज—–23
बरकट्ठा—–20
गढ़वा—–20
तमाड़—–18
रांची—–18
कोलेबिरा—–18
हुसैनाबाद—–18
बरही—–17
मांडर—–17
लोहरदगा—–17
विश्रामपुर—–17

विधानसभा सीट—–प्रत्याशी मैदान में

भवनाथपुर—–17
पोटका—–16
सिसई—–15
गुमला—–15
सिमडेगा—–14
बहरागोड़ा—–14
चाईबासा—–14
विशुनपुर—–14
पांकी—–14
छतरपुर—–14

विधानसभा सीट—–प्रत्याशी मैदान में

कांके—–14
कोडरमा—–13
सरायकेला—–13
घाटशिला—–12
जुगसलाई—–12
मझगांव—–12
मनोहरपुर—–12
चक्रधरपुर—–12
तोरपा—–12
लातेहार—–12
सिमरिया—–11
चतरा—–11
खूंटी—–11
खरसावां—–10
मनिका—–09
जगरनाथपुर—–08

दूसरा चरण : सिल्ली में एक और खिजरी में तीन उम्मीदवारों का नामांकन रद्द

रांची जिले की सिल्ली और खिजरी विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी बुधवार को की गयी. इसमें सिल्ली विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार विजय कुमार का नामांकन रद्द हुआ है. यहां मैदान में फिलहाल 15 उम्मीदवार बचे हैं. वहीं, खिजरी विधानसभा क्षेत्र में तीन उम्मीदवारों का नामांकन रद्द किया गया. इसमें झबुलाल करमाली, रत्नी तिग्गा और कृष्णा भगत शामिल हैं. स्क्रूटनी के बाद नामांकन वापस लेने की तिथि एक नवंबर निर्धारित है. जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों की अंतिम सूची दीपावली के बाद जारी की जायेगी.

Also Read: Jharkhand Chunav: चुनाव लड़ रहे कई नेताओं की पत्नियां हैं मालामाल, किसी की कमाई लाखों में तो कोई करोड़पति

Also Read: डॉ इरफान अंसारी के विवादित बयान मामले में डीसी ने सौंपी जांच रिपोर्ट, जानें क्या है इसमें

Next Article

Exit mobile version