20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Assembly Election: NDA में AJSU और JDU कितनी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव, हिमंता विश्वा सरमा ने दी जानकारी

Jharkhand Assembly Election: हिमंता विश्व सरमा ने आगे कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर आजसू पार्टी के साथ लगभग बात फाइनल हो चुकी है. उन्हें नौ से 11 सीटें मिल सकती हैं. सिर्फ एक सीट को लेकर बातचीत चल रही है.

Jharkhand Assembly Election, रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव में विपक्षी एनडीए फोल्डर में सीटों का बंटवारा लगभग तय हो गया है. सीटों के बंटवारे को लेकर असम के मुख्यमंत्री व चुनाव सह-प्रभारी हिमंता विश्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने बड़ा एलान किया है. श्री सरमा ने कहा है कि झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव भाजपा एनडीए सहयोगियों के साथ मिल कर लड़ेगी. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग जैसे ही चुनाव की तिथि की घोषणा करेगा, उसके 24 से 48 घंटे के अंदर भाजपा अपने हिस्से के 98 प्रतिशत सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम घोषित कर देगा.

आजसू के साथ बात लगभग फाइनल

हिमंता विश्व सरमा ने आगे कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर आजसू पार्टी के साथ लगभग बात फाइनल हो चुकी है. आजसू पार्टी को नौ से 11 सीटें मिल सकती हैं. सिर्फ एक सीट को लेकर बातचीत चल रही है. हालांकि, केंद्रीय नेतृत्व कुछ करे, तो अलग बात होगी. उन्होंने कहा कि इसके अलावा जदयू को दो सीटें मिल सकती हैं. जहां तक लोक जनशक्ति पार्टी (आर) की बात है, तो चिराग पासवान के विदेश लौटने के बाद बात होगी. वे 16 अक्तूबर को लौट रहे हैं. उनसे भी बातचीत पूरी हो जायेगी. हिमंता विश्वा सरमा ने सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों के सवाल पर यह बातें कही.

Also Read: मंईयां योजना का पैसा बढ़ाने के बाद बोले CM हेमंत- सबसे अधिक सम्मान राशि झारखंड में, BJP ने ऐसे घेरा सरकार को

भाजपा चुनाव समिति की दूसरी बैठक जल्द

उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव समिति की एक बैठक हो चुकी है. एक-दो दिनों में चुनाव समिति की दूसरी बैठक होगी. इसमें कुछ सीटों पर चर्चा होगी. इसके बाद एनडीए में सीट शेयरिंग की स्थिति स्पष्ट हो जायेगी. चंदनक्यारी सीट को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में श्री सरमा ने कहा : यह सीट भाजपा के हिस्से में रहेगी. श्री सरमा ने कहा कि ‘गोगो दीदी योजना’ का नाम सिर्फ नया है, लेकिन भाजपा का यह काम पुराना है. भाजपा की सरकार आने पर महिलाओं को पहले माह से 2100 रुपये दिये जायेंगे. वहीं, युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराये जायेंगे. उन्होंने बताया कि ‘गोगो दीदी योजना’ को लेकर अब तक 60 लाख फॉर्म भरवाये जा चुके हैं.

Also Read: Assembly Election Date 2024 : झारखंड और महाराष्ट्र में छठ के बाद होंगे विधानसभा चुनाव? चुनाव आयोग का इसपर खास ध्यान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें