30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Silli Vidhan Sabha: सिल्ली विधानसभा आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो का गढ़, कभी नहीं जीती भाजपा

Jharkhand Assembly Election: सुदेश कुमार महतो सिल्ली विधानसभा सीट से झारखंड स्टूडेंट यूनियन के टिकट पर दो बार चुनाव जीत चुके हैं.

Silli Vidhan Sabha|Jharkhand Assembly Election: सिल्ली विधानसभा क्षेत्र झारखंड के 81 विधानसभा में एक है. यह झारखंड के रांची जिले में आता है. इस क्षेत्र में कुल 222931 (2 लाख 29 हजार 931) मतदाता हैं. इनमें 1,11,093 (1 लाख 11 हजार 93) पुरुष और 1,11,837 (1 लाख 11 हजार 837) महिला मतदाता हैं. एक थर्ड जेंडर वोटर भी सिल्ली में है.

सिल्ली में सबसे अधिक बार जीते सुदेश महतो

झारखंड अलग राज्य बनने के बाद अब तक हुए 4 विधानसभा चुनावों में सबसे अधिक 2 बार आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो यहां से चुनाव जीते हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और कांग्रेस को एक-एक बार सिल्ली विधानसभा सीट पर जीत मिली है.

Whatsapp Image 2024 07 17 At 12.38.39 Pm 12

2019 में सुदेश महतो ने झामुमो से सिल्ली सीट छीनी

वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी के उम्मीदवार सुदेश कुमार महतो एक बार फिर सिल्ली के विधायक चुने गए. उनको कुल 83,700 वोट मिले थे. दूसरे स्थान पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की सीमा देवी रहीं. उनको 63,505 वोट मिले. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के विश्वदेव सिंह मुंडा तीसरे नंबर पर रहे थे. उन्हें कुल 2,766 वोट से ही संतोष करना पड़ा था.

2014 में झामुमो ने किया उलटफेर, हार गए सुदेश महतो

वर्ष 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में सिल्ली विधानसभा सीट से कुल 11 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. इनमें 10 पुरुष थे. झामुमो के अमित कुमार महतो ने सिल्ली में सुदेश कुमार महतो को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया था. अमित कुमार महतो को 79,747 वोट मिले थे. आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो को 50,007 वोट मिले थे. सीपीएम के टिकट पर चुनाव लड़ रही रंगोवती देवी तीसरे स्थान पर रही थीं. उनको 3279 वोट ही मिल पाया था.

2009 में कांग्रेस को पहली बार सिल्ली में मिली जीत

वर्ष 2009 के विधानसभा चुनाव में सिल्ली विधानसभा सीट पर एक महिला समेत 21 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया था. कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले सावना लकड़ा 41,172 वोट पाकर सिल्ली के विधायक निर्वाचित हुए थे. बीजेपी चुनाव में सबसे अधिक वोट पाने वाली दूसरे नंबर की पार्टी बनी थी. उसके उम्मीदवार रामकुमार पाहन को 38,394 वोट मिले थे. झारखंड पार्टी ने चुनाव में अमूल्य नीरज खलखो को टिकट दिया था. खलखो को 15,387 वोट मिले थे.

2005 में सुदेश कुमार महतो ने जीता चुनाव

वर्ष 2005 के झारखंड विधानसभा चुनाव में सिल्ली विधानसभा सीट पर 33 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे. इसमें एक महिला थी. इस चुनाव में लोगों ने आजसू के युवा नेता सुदेश कुमार महतो पर भरोसा जताया. 39,281 वोट पाकर सुदेश कुमार महतो सिल्ली के विधायक चुने गए थे. झामुमो के टिकट पर मैदान में उतरे अमित कुमार को चुनाव में 19,969 वोट मिले थे. सीपीएम के संजय कुमार सिद्धार्थ 13,755 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे थे.

Also read

Ranchi Vidhan Sabha: रांची विधानसभा सीट पर बीजेपी का राज, लगातार जीत रहे सीपी सिंह

Mandar Vidhan Sabha: बंधु तिर्की का रहा है गढ़, एक बार से अधिक नहीं जीता कोई चुनाव

Kanke Vidhan Sabha: कांके विधानसभा को कहा जाता है बीजेपी का गढ़, कभी नहीं हारी चुनाव

Hatia Vidhan Sabha: हटिया विधानसभा में मिलता रहा है है नए लोगों को मौका

Gumla Vidhan Sabha: गुमला विधानसभा सीट पर झामुमो और बीजेपी के बीच ही होता है मुकाबला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें