Jharkhand Assembly Election: हर कदम पर पति का साथ निभा रही हैं पत्नियां, वोट मांगने के लिए रात-दिन कर रही मेहनत
एक ओर प्रत्याशी चुनाव प्रचार में दिन-रात पसीना बहा रहे हैं, वहीं उनकी पत्नियां मतदाताओं से समर्थन मांगने के लिए रात-दिन मेहनत कर रही हैं. घर में बच्चों की जिम्मेवारी निभाने के साथ ही पति के लिए चुनाव में समर्थन जुटाना, दोनों दायित्व बखूबी निभा रही हैं.
Jharkhand vidhan sabhha chunav 2024, रांची: राज्य में विधानसभा चुनाव प्रचार चरम पर है. इस दौरान प्रत्याशी दिन-रात प्रचार में लगे हुए हैं, वहीं उनकी पत्नियां भी अपने पति के पक्ष में हर कदम पर साथ निभा रही हैं. पति के लिए वोट मांगने को लेकर लोगों के चौखट तक पहुंच रही हैं. एक ओर प्रत्याशी प्रचार में पसीना बहा रहे हैं, वहीं उनकी पत्नियां मतदाताओं से समर्थन मांगने के लिए रात-दिन मेहनत कर रही हैं. घर में बच्चों की जिम्मेवारी निभाने के साथ ही पति के लिए चुनाव में समर्थन जुटाना, दोनों दायित्व बखूबी निभा रही हैं.
सुदेश को मिल रहा पत्नी नेहा महतो का साथ
सिल्ली विधानसभा क्षेत्र से आजसू प्रत्याशी सुदेश महतो की पत्नी नेहा महतो भी चुनावी जंग में पति का साथ दे रही हैं. सुदेश के लिए चुनाव प्रचार करने निकल रही हैं. उनका कहना है कि चुनाव में हारना मायने नहीं रखता है, बल्कि इसमें भागीदारी महत्वपूर्ण है. वह कहती हैं कि उनके पति सुदेश महतो किसी राजनीतिक परिवार से नहीं हैं. उन्होंने अपने दम पर राजनीति में अपनी जगह बनायी है. कहती हैं कि युवाओं को चुनाव में अपनी भागीदारी अवश्य निभानी चाहिए. युवा ही देश को अच्छी सरकार दे सकते हैं.
नवीन जायसवाल की पत्नी कर रहीं पदयात्रा
हटिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी नवीन जायसवाल की पत्नी रवीना जायसवाल पति के चुनाव प्रचार में अपना दम दिखा रही हैं. प्रतिदिन पदयात्रा पर निकल रहीं हैं. इसमें उनके बेटे ईशान जायसवाल भी अपना साथ दे रहे हैं. रवीना बनारस की रहनेवाली हैं. पढ़ाई कोलकाता और उत्तर प्रदेश से पूरी हुई. फिर शादी के बाद भी पढ़ाई जारी रखी. पति के लिए पदयात्रा कर से जनता का आशीर्वाद ले रही हैं. वह कहती हैं कि नवीन के लिए जनता का पूरा आशीर्वाद मिल रहा है. मेरी पदयात्रा से जनता बहुत खुश हो रहे हैं. सबका साथ मिल रहा है. चुनाव के समय नवीन समय नहीं दे पा रहे हैं. चुनाव प्रचार में हम दोनों अलग-अलग पदयात्रा कर रहे हैं. उनके सोने-जागने और खाने-पीने से लेकर उनकी दवाइयों तक का पूरा ख्याल रख रही हैं. हमारे दोनों बच्चे भी चुनाव में अपनी ओर से योगदान दे रहे हैं.
जनता अजय से बहुत प्रेम करती है : अरुंधति शाहदेव
हटिया विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी अजयनाथ शाहदेव की पत्नी अरुंधति शाहदेव मुझप्परपुर की रहनेवाली हैं. उनकी पढ़ाई पटना से हुई और उन्होंने स्नातक की पढ़ाई दिल्ली से पूरी की. अरुंधति ने सोशियोलॉजी ऑनर्स से स्नातक की डिग्री हासिल की है. पति अजयनाथ शाहदेव के हर काम में अपनी भागीदारी निभा रही हैं. चुनावी जंग में पति के साथ कदम से कदम मिला कर चल रही हैं. पति अजयनाथ के चुनाव से जुड़े हर कार्यक्रम में अपना सहयोग दे रही हैं. घर परिवार की जिम्मेदारी निभाने के साथ चुनाव प्रचार में भी जुटी हुई हैं. वह बताती हैं कि यूं तो जनता की सेवा में अजय जी से बहुत ज्यादा समय नहीं मिल पाता है, लेकिन जब भी हमारी लंबी बात होती है, तो जनता से जुड़ी समस्या को लेकर ही बातें होती हैं. मैं उनसे अपनी कोई डिमांड भी नहीं रखती, क्योंकि मुझे पता है कि राजनीति 24 घंटे की ड्यूटी होती है. अजय जन सेवा कर रहे हैं और मैं उनके समर्थन में हूं. उनका समय पर खाना-पीना, संपूर्ण परिवार, सासू मां और बुआ सास का ख्याल रखने की जिम्मेदारी निभा रही हूं. मुझे अच्छा लगता है कि अजय जनता की सेवा में लगे हुए हैं. जनता उनसे बहुत प्रेम करती है.
झाखंड विधानसभा चुनाव की खबरें यहां पढ़ें
प्रत्याशियों की पत्नियां जुटी हैं प्रचार में
इधर सारठ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक रणधीर सिंह की पत्नी मीनाक्षी सिंह पति के लिए चुनाव प्रचार करने में दिन-रात लगी हुई हैं. वहीं पांकी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शशिभूषण मेहता की पत्नी किरण मेहता के संग उनकी बेटी सिम्मी मेहता भी चुनाव प्रचार में कूद पड़ी हैं. गढ़वा विधानसभा सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सत्येंद तिवारी की पत्नी मीरा तिवारी भी चुनाव प्रचार में उनका साथ दे रही हैं और सभाएं कर रहीं हैं. बैठकों में भी हिस्सा ले रही हैं.
गढ़वा से झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर की पत्नी चंचला ठाकुर भी जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं और जनता का सहयोग ले रही हैं. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी की पत्नी डॉ रेखा चौधरी भी चुनाव प्रचार में उनके साथ कदम से कदम मिला कर चल रही हैं. हजारीबाग विधान सभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद की पत्नी ललिता साहू भी चुनाव प्रसार में लगी हुईं हैं.