झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू, सीईओ के रवि कुमार ने पदाधिकारियों को दिया ये निर्देश
झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसे लेकर निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बैठक की है और अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये हैं.
रांची : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने शुक्रवार को मुख्यालय स्थित सभागार में सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ बैठक की. आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दें. विधानसभा निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में मतदाता सूची के प्रकाशन का कट ऑफ डेट एक अक्तूबर रखा जा रहा है. इसके पूर्व घर-घर जाकर मतदाताओं का पुनरीक्षण कर लें.
श्री कुमार ने कहा कि राज्य में लोकसभा निर्वाचन निष्पक्ष, भयमुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. इसमें सभी पदाधिकारियों, कर्मियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. इस बाबत लोकसभा चुनाव के दौरान बने बूथ अवेयरनेस समूहों और इएलसी समूहों को सक्रिय करना होगा. उन्होंने निर्देश दिया कि सरकारी भवनों आदि पर दीवार लेखन कर संबंधित बूथ लेवल ऑफिसर का नाम एवं नंबर अंकित करायें. पदाधिकारी 80 प्रतिशत से कम मतदान वाले मतदान केंद्रों का स्वयं भौतिक निरीक्षण करें.
Also Read: झारखंड के इंटर कॉलेजों में नामांकन के लिए सीट घटाने का विरोध, आंदोलन की बनी रणनीति
वाहन मालिकों का भुगतान करें
श्री कुमार ने कहा कि मतदान कर्मियों एवं मतदान कार्य में लगे वाहनों के मालिकों को ससमय भुगतान सुनिश्चित करें. मतदानकर्मी यदि आकस्मिक रूप से अस्वस्थ हुए थे, तो उनका कैशलेस इलाज करायें. मतदानकर्मी के जान-माल के नुकसान की स्थिति में परिजनों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अनुग्रह अनुदान सुनिश्चित करें.
निकाय चुनाव : ट्रिपल टेस्ट के लिए विभाग को अनुशंसा भेजेगा आयोग
राज्य के 49 नगर निकायों के चुनाव के पूर्व ट्रिपल टेस्ट होना है. ट्रिपल टेस्ट के जरिये ही निकायों में ओबीसी के लिए आरक्षण तय किया जायेगा. नगर विकास विभाग ने इस बाबत राज्य पिछड़ा आयोग को पत्र भेजा है. इसके बाद राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा ट्रिपल टेस्ट के लिए विभाग को अनुशंसा भेजी जायेगी. आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि ट्रिपल टेस्ट के लिए एजेंसी चयन आदि के लिए विभाग को अनुशंसा भेजी जायेगी. आयोग अपनी रिपोर्ट के साथ तैयार है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को आयोग की बोर्ड मीटिंग के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. आयोग का प्रयास है कि जून में ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया को पूरी कर ली जाये. इसके बाद ही स्थानीय निकायों के चुनाव हो सकेंगे.