23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: BJP ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर झोंकी ताकत, नये आदिवासी चेहरों को जोड़ने की है तैयारी

प्रदेश में 31 लोगों की बूथ कमेटी बनायी जा रही है, जिसमें 11 पदाधिकारी हैं और 20 को पन्ना प्रमुख बनाया गया है. बूथ स्तर पर ही महिला, युवा व अन्य वर्गों के एक-एक प्रमुख बनाये गये हैं.

रांची : भाजपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों में अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को झोंक दिया है. जमीनी स्तर पर संगठन को चुनाव के लिए धारदार बनाया जा रहा है. खास कर बूथ कमेटियों में किसी तरह की चूक ना हो, इसको लेकर दिल्ली से लेकर प्रदेश के नेताओं की मॉनिटरिंग है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर मंडल के प्रभारी बूथ कमेटी की जांच-पड़ताल कर रहे हैं. केंद्रीय नेताओं से लेकर प्रदेश के पदाधिकारियों को हर दिन दो-दो बूथ पर बात करना है. इनके पास बूथ में कमेटी के पदाधिकारी के नंबर भेजे जाते हैं और पार्टी के आला नेता सीधे बात करते हैं. इसके साथ ही दिल्ली और प्रदेश के कॉल सेंटर से भी बूथ के पदाधिकारियों की छानबीन हो रही है.

प्रदेश में 31 लोगों की बूथ कमेटी बनायी जा रही है, जिसमें 11 पदाधिकारी हैं और 20 को पन्ना प्रमुख बनाया गया है. बूथ स्तर पर ही महिला, युवा व अन्य वर्गों के एक-एक प्रमुख बनाये गये हैं. वहीं भाजपा ने लोकसभा और विधानसभा के एसटी सीटों के लिए भी रणनीति बनायी है. एसटी सीटों पर जमीनी स्तर पर नये आदिवासी चेहरे को मुख्यधारा से जोड़ना है. संताल, कोल्हान और छोटानागपुर के इलाके में पार्टी की खास नजर है. पार्टी सूत्रों के अनुसार मंडल से लेकर बूथ स्तर पर नये लोगों के जोड़ने का टास्क संगठनकर्ताओं को दिया गया है. पार्टी यह मान कर चल रही है कि झारखंड और छत्तीसगढ़ में आदिवासियों को संगठन से जोड़ना चुनौती है.

कार्यकर्ताओं को बूथ में झोंका, 26 जानकारियां है जुटानी

बूथ में कार्यकर्ताओं को पार्टी ने झोंका है. 26 तरह की जानकारी जुटानी है. हर बूथ पर सोशल और राजनीतिक समीकरण से लेकर पिछले तीन चुनावों की जानकारी. बूथ पर प्रभावशाली लोगों की सूची तैयार करने से लेकर जातीय समीकरण को टटोलना है. बूथ में ऐसे लोगो की तलाश करनी है, जो स्थानीय स्तर पर मोटिवेटर हैं. इसके साथ ही बूथ में सामाजिक, सांस्कृतिक व धार्मिक संस्थाओं की जानकारी से लेकर कोई स्वयंसेवी संस्था है, तो उससे संपर्क करना है. बूथ स्तर पर आम लोगों के जीवन स्तर जैसे उनके पास वाहन हैं या नहीं, ऐसी भी जानकारी फॉरमेट में भर कर देना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें