झारखंड पहुंचने के बाद हिमंता विश्व सरमा ने विधानसभा चुनाव में जीत का किया दावा, बताया- जनता का क्या है फीडबैक
हिमंता विश्व सरमा मंगलवार को रांची एयरपोर्ट पहुंचे तो पत्रकारों ने उन्हें घर लिया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमें झारखंड में अपनी सरकार बनानी है.
रांची : झारखंड के चुनाव सह प्रभारी हिमंता विश्व सरमा मंगलवार को पार्टी पदधिकारियों की बैठक में भाग लेने के लिए मंगलवार को रांची पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. उनके साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश भी थे. राजधानी के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से निकलने के बाद उन्होंने अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि हम निश्चित तौर पर यहां पर जीत दर्ज करेंगे.
क्या कहा हिमंता विश्व सरमा ने
हिमंता विश्व सरमा मंगलवार को रांची एयरपोर्ट पहुंचे तो पत्रकारों ने उन्हें घर लिया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमें झारखंड में अपनी सरकार बनानी है. वर्तमान सरकार को बदलना है और भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार को सत्ता में लाना होगा. जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि आपको जनता का क्या फीडबैक मिल रहा है तो उन्होंने कहा कि अभी तक हमें अच्छा रिस्पांस मिला है. जब उनसे पूछा गया कि आपके आने से कार्यकर्ता कितना रिचार्ज हुए? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैं यहां पर रिचार्ज करने नहीं आया हूं. मैं खुद रिचार्ज होने आया हूं. लोकसभा चुनाव में इतना अच्छा रिजल्ट मिला है. यहां आने से मैं खुद रिचार्ज हो जाता हूं.
विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गयी है सभी पार्टियां
झारखंड में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होने के साथ ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. भाजपा के बड़े नेताओं का लगातार प्रदेश आना जाना लगा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी जेल से आने के बाद सत्ता की कमान संभाल ली. राज्य सरकार के बयानबाजी से ये साफ हो चला है कि सत्ता पक्ष भी पूरी तरह चुनावी रंग में रग चुका है. हाल ही में सीएम हेमंत सोरेन ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से मुलाकात की. इस दौरान उनसे विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की.
दो दिन पहले शिवराज सिंह चौहान भी आए थे झारखंड
उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री सह प्रदेश भाजपा के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान भी झारखंड आए थे. इस दौरान उन्होंने झामुमो, कांग्रेस पर झूठे वायदे करके झारखंड को धोखा देने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि पांच वर्षों में इन्होंने एक भी वायदा पूरा नहीं किया. इन्हें जनता से कोई सरोकार नहीं है. ये सिर्फ लूटने में जुटे हैं. अपने झारखंड दौरे के दौरान उन्होंने धुर्वा मंडल अध्यक्ष के घर जाकर भोजन भी किया.