झारखंड विधानसभा चुनाव: NDA में सीट बंटवारे को लेकर फंसा पेंच, अब इस पार्टी ने भी कर दी दावेदारी

Jharkhand Assembly Election: चिराग पासवान ने स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी हर हाल में चुनाव लड़ेगी. फिलहाल गठबंधन में या अकेले चुनाव लड़ने को लेकर मंथन चल रहा है.

By Sameer Oraon | September 29, 2024 2:44 PM
an image

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election) को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर भाजपा, आजसू और जदयू में खींचतान जारी है. अब इस गठबंधन में हिस्सेदारी पाने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी ने भी दावेदारी कर दी है. पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि हम सभी तरह के विकल्पों के साथ आगे बढ़ने के लिए काम कर रहे हैं. हमारे पास एनडीए गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने का भी ऑप्शन है. वहीं, हम अकेले चुनाव लड़ने के बारे में भी सोच रहे हैं.

चिराग पासवान बोले- झारखंड मेरी जन्मभूमि

दरअसल लोक जनशक्ति पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान रविवार को धनबाद में जन आक्रोश रैली को संबोधित करने से पहले रांची एयरपोर्ट पहुंचे थे. इस दौरान जब पत्रकारों ने उनसे पार्टी के विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया था तो उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए सभी विकल्पों के बारे में सोच रही है. पार्टी ने हाल के वर्षों में यहां एक मजबूत जनाधार वाला संगठन तैयार किया है. जब मेरा जन्म हुआ तो उस वक्त बिहार-झारखंड एक था. इस वजह से ये मेरी जन्मभूमि भी है.

हर हालत में चुनाव लड़ना चाहती है लोजपा

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आगे कहा कि झारखंड मेरे पिता की कर्मभूमि भी रही है. ऐसे में पार्टी ने तय कर लिया है कि वह हर हालत में चुनाव लड़ेगी. फिलहाल गठबंधन या अकेले चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा चल रही है. उन्होंने कहा कि जब तक अधिसूचना आएगी, तब तक इसे भी अंतिम रूप दे दिया जाएगा.’ इससे पहले झारखंड लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया था कि पार्टी अपने प्रदेश अध्यक्ष बीरेंद्र प्रधान को एनडीए गठबंधन के तहत धनबाद विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाना चाहती है.

Also Read: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले अब ये नेता थामेंगे BJP का दामन, मधु कोड़ा सरकार में रह चुके हैं मंत्री

Exit mobile version