झारखंड विधानसभा का 23वां स्थापना दिवस, बोले सीएम हेमंत सोरेन- मजबूत हुआ है लोकतंत्र

सीएम हेमंत सोरेम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम आज झारखंड विधानसभा की 23वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. विधानसभा किसी भी राज्य के लिए जाति-धर्म से ऊपर है.

By Sameer Oraon | November 22, 2023 2:02 PM
an image

राजलक्ष्मी, रांची :

झारखंड विधानसभा 23वां का स्थापना दिवस बुधवार को धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन थे. समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ की गई. इस दौरान मानिका विधायक रामचंद्र सिंह को बिरसा मुंडा उत्कृष्ट विधायक सम्मान से सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर सीएम हेमंत सोरेम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम आज झारखंड विधानसभा की 23वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. विधानसभा किसी भी राज्य के लिए जाति-धर्म से ऊपर है. यहां न सिर्फ आम लोगों के लिए बल्कि पशुओं और पर्यावरण के लिए भी विचार किया जाता है. सभी क्षेत्र के प्रतिनिधि यहां किसी उम्मीद के साथ आते हैं.

Also Read: रामचंद्र सिंह बने उत्कृष्ट विधायक, प्रभात खबर से बातचीत में बोले – जनता के लिए हमेशा करता रहूंगा काम

इसलिए हर विषय पर सही ढंग से पर चर्चा हो, इसकी जिम्मेदारी सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की होती है. समय के साथ यहां बहुत सारे बदलाव हुए हैं. मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने आगे कहा कि भारत देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. इसलिए हम सब आज पंचायत के इस महापर्व को मिलजुल मनाएं और इसकी जड़ों को और मजबूत करें.

वहीं, राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन ने मनिका विधायक को उत्कृष्ट विधायक चुने जाने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि आज हम सभी झारखंड स्थापना दिवस की 23वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. झारखंड राज्य का गठन देश के 28वें राज्य के तौर पर हुआ था. अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में झारखंड राज्य का निर्माण हुआ था. लोकसभा सदस्य के नाते मैंने भी इसके गठन के लिए वोट किया था जिस पर मुझे गर्व है.

Also Read: झारखंड विधानसभा का स्थापना दिवस आज, रामचंद्र सिंह को मिलेगा उत्कृष्ट विधायक पुरस्कार, ये भी होंगे सम्मानित

राज्यपाल ने आगे कहा कि झारखंड का इतिहास गौरवशाली रहा है. पहले विधानसभा एचइसी से संचालित होती थी. लेकिन अब झारखंड के पास अपना विधानसभा भवन है. जिसका उद्घाटन पीएम मोदी ने किया था. इसके लिए मैं उनका आभारी हूं. यहां सभी जनता के द्वारा चुन कर आते हैं और विकास की सोच के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं.

सीपी राधा कृष्णन ने कहा ”यह खुशी की बात है कि हमारे मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष दोनों युवा हैं. ऐसे में यही कामना है कि दोनों अपनी पूरी ऊर्जा के साथ काम करें और राज्य को आगे बढ़ाएं. हमारा राज्य खनिज संसाधनों से परिपूर्ण है और इसका सही इस्तेमाल हमें राज्य की गरीबी और अशिक्षा को दूर करने के लिए करना है. 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस भी मनाया गया था. जिसमें केंद्र सरकार की तरफ से कई योजनाओं की शुरुआत हुई.

Exit mobile version