Loading election data...

विधानसभा स्थापना दिवस के दिन झारखंड आएंगे देश के कई नामचीन कलाकार, अपने गीतों से झुमायेंगे गायक जावेद अली

गीत-संगीत से सजे महफिल को गुदगुदाने हास्य कलाकार रवींद्र जॉनी भी पहुंचेंगे. देश की चोटी के कलाकारों से विधानसभा स्थापना दिवस की सांस्कृतिक शाम सजेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2023 1:04 PM
an image

रांची : विधानसभा के 23वें स्थापना दिवस समारोह की तैयारी चल रही है. 23 नवंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम होगी. शाम छह बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शोभा बढ़ाने राष्ट्रीय स्तर के नामचीन कलाकार पहुंच रहे हैं. प्रसिद्ध पार्श्व गायक जावेद अली अपने गीतों से लोगों को झुमायेंगे. वह सांस्कृतिक कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र होंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम की अगली कड़ी में दर्शक कुमार सत्यम के गजलों का लुत्फ उठायेंगे.

गीत-संगीत से सजे महफिल को गुदगुदाने हास्य कलाकार रवींद्र जॉनी भी पहुंचेंगे. देश की चोटी के कलाकारों से विधानसभा स्थापना दिवस की सांस्कृतिक शाम सजेगी. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत में स्थानीय कलाकार झारखंडी लोकगीत व लोकनृत्य के माध्यम से माटी की खुशबू बिखेरेंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, स्पीकर, सांसद, विधायक सहित गणमान्य लोग पहुंचेंगे.

Also Read: झारखंड विधानसभा नियुक्ति गड़बड़ी मामले में आयोग की रिपोर्ट मिली, हाईकोर्ट ने सरकार को दिया ये निर्देश

22 को सम्मानित होंगे उत्कृष्ट विधायक

विधानसभा का स्थापना दिवस समारोह 22 नवंबर को मनाया जायेगा. इस दिन चयनित उत्कृष्ट विधायक को सम्मानित किया जायेगा. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. समारोह को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्पीकर रबींद्र नाथ महतो, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम, सत्ता पक्ष के मुख्य सचेतक नलीन सोरेन संबोधित करेंगे.

आंदोलनकारियों को सम्मान मिले : कच्छप

झारखंड आंदोलनकारी का जो समय शेष है, वही विशेष है, आंदोलनकारी कल भी लड़े थे और आगे भी लड़ेंगे का संदेश देते हुए गुरुवार को झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा का सम्मान समारोह एवं उलगुलान सभा का आयोजन बहू बाजार में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चा के संयोजक इजहार राही ने की. मुख्य अतिथि झारखंड आंदोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग के पूर्व सदस्य सुनील फकीरा कच्छप ने कहा कि राज्य सरकार एक-एक आंदोलनकारियों को राजकीय सम्मान देकर सम्मानित करें.

आंदोलनकारियों से ही संपूर्ण राज्य की पहचान है, राज्य का सम्मान है. मौके पर पुष्कर महतो, मोहम्मद फैजी, इमरान अंसारी, रवि नदी, जुबैर अहमद, जितेंद्र सिंह, रामनाथ मेहता, शिव शंकर मेहता, जबीउल्लाह अंसारी, सरोजिनी कछप, पुष्पा बरदेवा, मनोज कुमार महतो, अनीता कच्छप, अंतू तिर्की, विल्सन लकड़ा, बाहा कच्छप, अनिल उरांव, जमील खान आदि झारखंड आंदोलनकारी उपस्थित हुए. सभी को मोमेंटो एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया.

Exit mobile version