Jharkhand Assembly Foundation Day : दलगत भावना से ऊपर उठ कर विकास कार्य में लगें : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू
झारखंड विधानसभा की 20वीं वर्षगांठ पर आयोजित स्थापना दिवस समारोह राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा दलगत भावना से ऊपर उठ कर विकास कार्य में लगें
रांची : झारखंड विधानसभा की 20वीं वर्षगांठ पर आयोजित स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि 20 वर्षों में झारखंड ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं. लेकिन, अपनी कमियों पर मंथन और चिंतन करने की जरूरत है. आम जनता की अपेक्षाओं पर मंथन व चिंतन करने की जरूरत है.
दलगत भावना से ऊपर उठ कर विकास को और तेज करने की जरूरत है. जनप्रतिनिधियों को जनता के प्रति सजग रहना होगा. विपक्ष भी ठोस तथ्यों को लेकर आये, सकारात्मक भूमिका निभाये़ सदन की गरिमा का ख्याल सबको रखना होगा़ राज्यपाल श्रीमती मुर्मू रविवार को विधानसभा के 20वें स्थापना दिवस के मौके पर विधायकों व गणमान्य लोगोें को संबोधित कर रहीं थी़ं श्रीमती मुर्मू ने कहा : इस डिजिटल-सोशल मीडिया के युग में जनता हमारे कार्यकलाप का हीं नहीं, विकास का भी अवलोकन कर रही है़
इसका आकलन कर जनहित की समस्याओं को दूर करने का प्रयास होना चाहिए़ विधायक के रूप में मूल कर्तव्य है कि आप कार्यपालिका की निगरानी करे़ं लोगों की समस्याओं के प्रति सजग, सचेत तथा जवाबदेह रहे़ं उन्होंने कहा कि जनता अपने क्षेत्र के प्रतिनिधि का चयन बहुत अपेक्षा, आशा और विश्वास के साथ करती है़ं जनप्रतिनिधि अपने कार्यों में पारदर्शिता रखें और लोगों से अच्छी तरह पेश आये़ं रामराज्य की स्थापना की दिशा में जन-प्रतिनिधि, जनता और पदाधिकारी व कर्मी का ईमानदार होना आवश्यक है़
शहीद, जिनके परिजनों को किया गया सम्मानित
एएसआई गोवर्द्धन पासवान, आरक्षी युधिष्ठिर मलवा, आरक्षी मनोहर हांसदा, आरक्षी धनेश्वर महतो, आरक्षी अखिलेश राम, आरक्षी खंजन कुमार महतो, सहायक अवर निरीक्षक सुकरा उरांव, गृहरक्षक यमुना प्रसाद, गृहरक्षक सकेंद्र सिंह, गृहरक्षक शंभु प्रसाद साहू, आरक्षी लाकिंदर मुंडा, चंद्राय सोरेन, रविनाथ सोरेन, लेफ्टिनेंट अनुराग शुक्ला, नायक सूबेदार प्रबीर कुमार, सिपाही संतोष गोप, सिपाही कुंदन कुमार ओझा, सिपाही गणेश हांसदा, सिपाही अभिषेक कुमार, हवलदार विजय सोरेन, मुन्ना यादव व कुलदीप उरांव.
स्थापना दिवस समारोह में जिन्हें किया गया सम्मानित
उत्कृष्ट विधायक : नलिन सोरेन, उत्कृष्ट विधानसभाकर्मी, शिशिर कुमार झा, संयुक्त सचिव, सोमेन कुमार शील, प्रशाखा पदाधिकारी लक्ष्मी नारायण मछुआ, निजी सचिव, मनोज कुमार व हेलेना कंडुलना अनुसेवक
उल्लेखनीय कार्य करनेवाले कोरोना वरियर्स : विजय बिहारी प्रसाद, सिविल सर्जन रांची, अखिलेश कुमार सिन्हा, उप सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय, रामरेखा कुमारी मुख्य नर्स रिम्स.
मैट्रिक व इंटर के टॉपर्स
मैट्रिक के टॉपर : मनीष कुमार कटियार इंटर के टॉपर्स : अमित कुमार (साइंस) शुभम कुमार ठाकुर व रूपा कुमारी ( कॉमर्स), नंदिता हरिपाल (आर्ट्स)
आरोप-प्रत्यारोप में गौण हो जाते हdैं जनहित के मुद्दे : आलम
संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में लोकतंत्र को मजबूत करने का काम हुआ है. राज्य की सर्वोच्च पंचायत विधानसभा में जनता के हितों को ध्यान में रख कर कानून बनाये जाते हैं. लोकतंत्र को कायम रखते हुए हमें यह देखना चाहिए कि जनहित का मुद्दा कैसे उठे और
उस पर कार्रवाई हो. आलम ने कहा कि आरोप-प्रत्यारोप की वजह से जनहित के मुद्दे सदन में नहीं उठ पाते. विधानसभा सत्र के पहले दिन से ही आरोप – प्रत्यारोप का दौर शुरू हो जाता है. इसमें जनहित के मुद्दे गौण हो जाते हैं. एक दो सदस्यों के प्रश्न ही सदन में आ आते हैं. हमें इस बात को ध्यान रखने की जरूरत है कि विधानसभा की कार्यवाही बाधित ना हो और समय का सदुपयोग हो. अधिकारियों की भी जवाबदेही बनती है कि वे सदस्यों के सवालों का सही जवाब दें.
सरकार ने बहुसंख्यक समाज के लिए बड़ा काम किया: विधानसभाध्यक्ष
स्थापना दिवस समारोह में स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने कहा कि राज्य के विकास का मापदंड भी यही है़ हम इसमें कितना खरा उतरे हैं, इसका मूल्यांकन करना है़ उन्होंने कहा कि जनकांक्षाओं के अनुरूप राज्य सरकार ने प्रस्ताव पारित कर एक बहुसंख्यक समाज के लिए काम किया है़ आनेवाले समय में इसका लाभ उन्हें मिलेगा़ नये विधायकों ने विधायी प्रक्रिया में शामिल हो कर राज्य के विकास में भागीदारी निभायी है़
स्पीकर ने कहा कि उत्कृष्ट विधायक के रूप में चयन समिति के सामने चुनौतियां थी़ं किसका चयन किया जाये़ एक अत्यंत ही आकर्षक मोतियों के माला से सबसे सुंदर और निर्मल मोती चुनने जैसा था़ नलिन सोरेन अनवरत सात कार्यकाल से विधायी अनुभव और उन पर क्षेत्र की जनता का अटूट विश्वास हम सबके निर्णय पर मुहर लगाया़ आज विधानसभा ने सभा सचिवालय के कर्मियों को भी पुरस्कृत किया़ राज्य के अंदर नक्सली घटना मेें शहीद पुलिसकर्मियों के साथ सीमा पर शहीद सेना व अर्द्धसैनिक बलों के पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया़ कोरोना संक्रमण में दिन रात काम में हमारे चिकित्सक, नर्स, पारा मेडिकलऔर पुलिस के लोगोें ने काम किया़ स्पीकर ने कहा कि समिति व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नियमावली बनायी गयी है़
सुबह छह बजे से ही जनता की सेवा में जुट जाता हूं : नलिन सोरेन
उत्कृष्ट विधायक नलिन सोरेन ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि की प्राथमिकता लोगों की सेवा होनी चाहिए. क्योंकि क्षेत्र की जनता इस उम्मीद के साथ उन्हें चुन कर भेजती है कि उनकी समस्याओं का समाधान होगा. जनसेवा सबसे पहले है.
मैं सुबह छह बजे उठ जाता हूं. सारे काम से निवृत्त होकर काठीकुंड स्थित अपने दफ्तर में हाजिर होकर जनता की सेवा में जुट जाता हूं. यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहता है. यही वजह है कि क्षेत्र की जनता ने मुझे लगातार सात बार विधायक बनाने का काम किया है. उन्होंने उत्कृष्ट विधायक चुने जाने पर चयन समिति व क्षेत्र की जनता के प्रति आभार जताया.
उन्होंने कहा जनता आपको काम की वजह से पहचानती. अगर आप काम नहीं करेंगे तो जनता आपका ध्यान नहीं रखेगी. जनता चाहती है कि उसका नेता उसके हर सुख-दुख में साथ रहे. उन्होंने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन के नेतृत्व में उन्होंने झारखंड आंदोलन के दौरान राज्य के सभी जिलों खास कर संताल के कोने कोने तक जाने का काम किया.
कार्यक्रम में बाबूलाल आते तो भव्य हो जाता : बिरंची नारायण
विपक्षी दल के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने कहा कि अच्छा होता, अगर नेता प्रतिपक्ष इस कार्यक्रम में रहते. कार्यक्रम और सुंदर हो जाता. नेता प्रतिपक्ष विधानसभा का शृंगार होता है. अगर बाबूलाल मरांडी इस कार्यक्रम में आते तब कार्यक्रम और भव्य हो जाता. उन्होंने कहा कि विधानसभा की समितियों को और ताकतवर बनाने की जरूरत है.
क्योंकि सभी सदस्यों के सवाल सदन के पटल पर नहीं आ पाते हैं. ऐसे सवाल अनागत बन जाते हैं और उन्हें समितियों के पास भेज दिया जाता है. अधिकारी इन सवालों को गंभीरता से नहीं लेते हैं. ऐसे में समितियों को और ताकत देने की जरूरत है. विधानसभा के सचिव महेंद्र प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए अतिथियों के प्रति आभार जताया. मौके पर त्रैमासिक पत्रिका उड़ान के 80वें अंक का लोकार्पण किया गया.
प्रारूप समिति की ओर से राज्यपाल को विधानसभा सचिवालय के आंतरिक नियमावली को लेकर तैयार किये गये प्रतिवेदन को सौंपा गया. समारोह में विधायक डॉ लंबोदर महतो की ओर से विधानसभा पर तैयार किये गये परिपत्र संग्रह का विमोचन भी किया गया. उत्कृष्ट विधायक को 51 हजार रुपये, उत्कृष्ट विधानसभा कर्मी, शहीदों के परिजनों व कोरोना वारियर्स को 21-21 हजार व मैट्रिक व इंटर के टॉपर को 11 हजार रुपये का चेक, प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो प्रदान किया गया.
छह खंडों की पुस्तक में है विधायकों के लिए सूचना
आजसू विधायक डॉ लंबोदर महतो द्वारा संकलित पुस्तक का स्थापना दिवस समारोह के मौके पर विमोचन हुआ़ छह खंडों में इस पुस्तक में विधायकों के लिए सूचना दी गयी है़ पहली बार इस तरह की पुस्तक का विमोचन झारखंड में हुआ है़ पहले खंड में विधेयक से संबंधित जानकारी दी गयी है़
दूसरे खंड में विधानसभा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की पूरी जानकारी है़ किस तरह के प्रश्न किस श्रेणी या प्रकृति में आयेंगे, इसकी जानकारी है़ तीसरे खंड में विधायकों को लेकर अधिकारियों या दूसरे लोगों के क्या प्रोटोकॉल है़ चौथे खंड में विधायकों को वेतन भत्ता व अन्य सुविधा को लेकर जानकारी है़ पांचवें खंड में विधायक फंड को लेकर जानकारी है़ अंतिम खंड में विधायकों व पूर्व विधायकों के लिए योजनाओं की जानकारी दी गयी है़
posted by : sameer oraon