Loading election data...

रामचंद्र सिंह बने उत्कृष्ट विधायक, प्रभात खबर से बातचीत में बोले – जनता के लिए हमेशा करता रहूंगा काम

रामचंद्र सिंह ने कहा कि मैं अपने क्षेत्र की जनता के लिए काम करना चाहता हूं, जो मैं हमेशा करता करूंगा. मेरा लक्ष्य है कि क्षेत्र में रह रहे अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचे.

By Sameer Oraon | November 22, 2023 12:32 PM
an image

रांची : झारखंड विधानसभा का 23वां स्थापना दिवस बुधवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है. समारोह में कांग्रेस से मनिका विधायक रामचंद्र सिंह को उत्कृष्ट विधायक का सम्मान मिला है. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें सम्मानित किया है. इस अवसर पर विधायक रामचंद्र सिंह ने प्रभात खबर से खास बातचीत की और चयन समिति के प्रति अपना अभार व्यक्ति किया. उन्होंने कहा कि मैं तो बस अपना काम कर रहा था. लेकिन मैं चयन समिति का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे इस लायक समझा.

श्री सिंह ने कहा कि मैं अपने क्षेत्र की जनता के लिए काम करना चाहता हूं, जो मैं हमेशा करता करूंगा. मेरा लक्ष्य है कि क्षेत्र में रह रहे अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचे. मनिका विधायक ने कहा कि निश्चित रूप इसके बाद मेरी जवाबदेही बढ़ गयी है. लेकिन मैं हर जिम्मेवारी को बाखूबी निभाऊंगा.

Also Read: मनिका विधायक रामचंद्र सिंह चुने गए उत्कृष्ट विधायक, झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस पर होंगे सम्मानित

क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जब विधायक रामचंद्र सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरे विधानसभा में अभी भी बहुत सारी समस्याएं बरकरार हैं. जो काम अब तक अधूरा है उसे मैं जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास करूंगा. इसलिए मैंने पहले ही कहा कि हमारा लक्ष्य समाज में रह रहे अंतिम व्यक्ति तक विकास की योजनाओं से जोड़ना है.

इन्हें भी किया जाना है सम्मानित

झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस समारोह में देश की सीमा व नक्सल अभियान में शहीद होनेवाले सेना के जवानों व पुलिसकर्मियों के परिजनों, राज्य के खिलाड़ियों, 10वीं व 12वीं के टॉपर विद्यार्थियों, सामाजिक क्षेत्रों में बेहतर कार्य के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित लोगों व चंद्रयान-3 के मिशन में शामिल झारखंडी वैज्ञानिकों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाना है.

मंच पर ये अतिथि हैं मौजूद

मंच पर मुख्य रूप से राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधानसभा स्पीकर रवींद्र नाथ महतो, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, विधायकदल के नेता आलमगीर आलम, विधानसभा सचिव और उत्कृष्ट विधायक का सम्मान पाने वाले विधायक रामचंद्र सिंह मौजूद हैं.

Exit mobile version