PHOTOS: झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन, कई लोगों को किया गया सम्मानित
Jharkhand Assembly Foundation Day: झारखंड विधानसभा आज 22 साल का हो गया है. इस मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. स्थापना दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यपाल रमेश बैस ने किया. सीएम हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. इसके साथ ही उत्कृष्ट विधायकों और कर्मियों को समिमानित किया.
झारखंड विधानसभा का स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है. स्थापना दिवस समारोह को लेकर विधानसभा को दुल्हन की तरह सजाया गया है. समारोह की शुरुआत सुबह 11 बजे से हुई. राज्यपाल रमेश बैस ने स्थापना दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. विधानसभा स्थापना समारोह तीन दिनों तक चलेगा.
झारखंड विधानसभा का स्थापना दिवस के मौके पर उत्कृष्ट विधायक विनोद कुमार सिंह को सम्मानित किया गया. ये बगोदर विधानसभा से थर्ड टर्म विधायक हैं. इसी क्रम में उत्कृष्ट कार्य के लिए कर्मियों को भी सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम में स्पीकर रबींद्र नाथ महतो द्वारा रचित पुस्तक ‘संसदीय दायित्व के तीन वर्ष’ का लोकार्पण किया गया.
झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस समारोह का राज्यपाल रमेश बैस ने उद्घाटन किया. जिसके बाद झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने समारोह को संबोधित किया. उन्होंने झारखंड विधानसभा के 22वीं वर्षगांठ पर बधाई दी.
देश की रक्षा और नक्सल अभियान में शहीद हुए जवानों के परिजनों को सम्मानित किया गया. शहीद कुलदीप उरांव, शहीद आरक्षी ठाकुर हेम्ब्रम, शहीद आरक्षी शंकर नायक, शहीद संदीप सिंह समेत अन्य शहीद के परिजनों को सम्मानित किया गया.
मेजर कुमार अंकुर (बिहार रेजिमेंट) को सम्मानित किया गया. फिलिक्स पैट्रिक पिंटू (वायु सेना) के माता-पिता को सम्मानित किया गया. मेजर कर्नल आदित्य सिंह को सम्मानित किया गया.
झारखंड की लॉन बॉल खिलाड़ी रूपा रानी तिर्की, लवली चौबे एवं फुटबॉल खिलाड़ी अष्टम उरांव को सम्मानित किया गया. फुटबॉल खिलाड़ी अनीता कुमारी को सम्मानित किया गया. सुधा अंकिता तिर्की को भी सम्मानित किया गया. वहीं, मेजर कर्नल अदित्य सिंह को भी सम्मानित किया गया, जो जमशेदपुर के रहने वाले हैं. इन्होंने आतंकियों को मार गिराया था.
मैट्रिक और इंटर में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया. माननीय अध्यक्ष द्वारा रचित पुस्तक का लोकार्पण किया गया. मासिक पत्रिका उड़ान का विमोचन किया गया. राज्यपाल का अभिभाषण पुस्तक का विमोचन किया गया. वृत मंत्री के बजट भाषण पुस्तक का विमोचन किया गया.