झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस के दिन कौन कौन होंगे सम्मानित, पढ़ें पूरी खबर

कार्यक्रम मेें राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्य सरकार के मंत्री और पक्ष-विपक्ष के विधायकों सहित गणमान्य लोग शामिल होंगे. स्थापना दिवस के मौके पर 23 नवंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2023 10:11 AM

रांची : 22-23 नवंबर को विधानसभा का स्थापना दिवस मनाया जायेगा. स्थापना दिवस को लेकर तैयारी चल रही है. शुक्रवार को स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने विधानसभा स्थापना दिवस को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. 22 नवंबर को राज्य के उत्कृष्ट विधायक को सम्मानित किया जायेगा. इस दिन उल्लेखनीय कार्य के लिए विधानसभा के अधिकारी व कर्मियों के साथ-साथ नक्सली घटनाओं में मारे गये राज्य के शहीद जवान के परिजन, 10वीं व 12वीं बोर्ड के टॉपरों और चंद्रयान मिशन में जुड़े झारखंड के तीन वैज्ञानिकों को विशेष तौर पर सम्मानित किया जायेगा.

कार्यक्रम मेें राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्य सरकार के मंत्री और पक्ष-विपक्ष के विधायकों सहित गणमान्य लोग शामिल होंगे. स्थापना दिवस के मौके पर 23 नवंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. स्पीकर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सुरक्षा व अन्य व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये जायें. सम्मानित होनेवाले लोगों को संबंधित विभाग अपने-अपने नोडल अफसरों के माध्यम से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने में सहयोग करें. स्पीकर ने यातायात, सुरक्षा और अतिथियों व सम्मानित होनेवालों के ठहरने की व्यवस्था से संबंधित भी जिला प्रशासन को निर्देश दिये गये. बैठक में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय चौबे सहित आला अधिकारी शामिल हुए.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन को झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस समारोह के लिए आमंत्रण, 23 नवंबर को सजेगी गीत-संगीत की महफिल
पार्श्व गायक जावेद अली व कुमार सत्यम बढ़ायेंगे शोभा

23 नवंबर को शाम के छह बजे से विधानसभा परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय कलाकारों के लोक गायन व संगीत से होगी. कार्यक्रम में पार्श्व गायक जावेद अली लोगों को झुमायेंगे. वहीं गजल गायक कुमार सत्यम के गजलों का लोग लुत्फ उठायेंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम में हास्य कलाकार रवींद्र जॉनी के व्यंग के तीर भी चलेंगे.

Next Article

Exit mobile version