Jharkhand Assembly Monsoon Session:रांची-झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 26 जुलाई से शुरू होगा. मानसून सत्र 2 अगस्त तक चलेगा. इसमें कुल छह कार्यदिवस होंगे. इस दौरान 29 जुलाई को विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. राज्य की हेमंत सोरेन सरकार सदन में अनुपूरक बजट पेश करेगी. अनुपूरक बजट पर 30 जुलाई को चर्चा की जाएगी. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मानसून सत्र को लेकर मंजूरी दे दी है.
27 और 28 जुलाई को नहीं चलेगा मानसून सत्र
झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार (26 जुलाई) से शुरू होगा. 27 जुलाई और 28 जुलाई को मानसून सत्र नहीं चलेगा. शनिवार और रविवार के कारण दोनों दिन अवकाश है.
सदन में 29 जुलाई को पेश होगा अनुपूरक बजट
दो दिनी अवकाश के बाद 29 जुलाई को झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र फिर चलेगा. इस दिन प्रश्न काल होगा. विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. राज्य की हेमंत सोरेन सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी.
मानसून सत्र में होंगे कुल छह कार्यदिवस
झारखंड विधानसभा में 30 जुलाई को अनुपूरक बजट पर चर्चा की जाएगी. 31 जुलाई को प्रश्न काल और राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य किए जाएंगे. इस तरह 2 अगस्त तक मानसून सत्र चलेगा. मानसून सत्र में कुल छह कार्यदिवस होंगे.