Jharkhand Assembly Monsoon Session: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 26 जुलाई से होगा शुरू, छह कार्यदिवस होंगे

Jharkhand Assembly Monsoon Session: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 26 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान कुल छह कार्यदिवस होंगे.

By Guru Swarup Mishra | July 18, 2024 7:32 PM

Jharkhand Assembly Monsoon Session:रांची-झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 26 जुलाई से शुरू होगा. मानसून सत्र 2 अगस्त तक चलेगा. इसमें कुल छह कार्यदिवस होंगे. इस दौरान 29 जुलाई को विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. राज्य की हेमंत सोरेन सरकार सदन में अनुपूरक बजट पेश करेगी. अनुपूरक बजट पर 30 जुलाई को चर्चा की जाएगी. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मानसून सत्र को लेकर मंजूरी दे दी है.

27 और 28 जुलाई को नहीं चलेगा मानसून सत्र

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार (26 जुलाई) से शुरू होगा. 27 जुलाई और 28 जुलाई को मानसून सत्र नहीं चलेगा. शनिवार और रविवार के कारण दोनों दिन अवकाश है.

सदन में 29 जुलाई को पेश होगा अनुपूरक बजट

दो दिनी अवकाश के बाद 29 जुलाई को झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र फिर चलेगा. इस दिन प्रश्न काल होगा. विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. राज्य की हेमंत सोरेन सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी.

मानसून सत्र में होंगे कुल छह कार्यदिवस

झारखंड विधानसभा में 30 जुलाई को अनुपूरक बजट पर चर्चा की जाएगी. 31 जुलाई को प्रश्न काल और राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य किए जाएंगे. इस तरह 2 अगस्त तक मानसून सत्र चलेगा. मानसून सत्र में कुल छह कार्यदिवस होंगे.

Also Read: Jharkhand Vidhan Sabha Chunav: झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी, पतरातू डैम पर आज चुनाव आयोग की बैठक

Also Read: Jharkhand Assembly Election: चक्रधरपुर में झामुमो-भाजपा की होती रही है भिड़ंत, जिला बनाने की मांग मुख्य मुद्दा

Also Read: झारखंड: सदन के पहले दिन की आंखों-देखी, पहली बार सत्तापक्ष ने ही राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का किया विरोध

Next Article

Exit mobile version