Loading election data...

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र : बीजेपी विधायक बोले- कानून-व्यवस्था ध्वस्त, हेमंत सोरेन इस्तीफा दें, VIDEO

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन बीजेपी विधायकों ने सदन के बाहर सीढ़ियों पर बैठकर प्रदर्शन किया. आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन के राज में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गयी है. उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.

By Mithilesh Jha | July 28, 2023 12:04 PM

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन शुक्रवार (28 जुलाई) को मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सदन के बाहर हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला बोला. कहा कि झारखंड में अपराधी बेलगाम हो गये हैं. कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है. विधानसभा से कुछ ही दूरी पर है दलादली. वहां एक युवा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं सामने आ रहीं हैं. सरकार उन पर लगाम लगाने में नाकाम है. हेमंत सोरेन सरकार को इस्तीफा देकर जनता से माफी मांग लेनी चाहिए. दूसरी तरफ, सदन में शोक प्रस्ताव के बाद विधानसभा की कार्यवाही सोमवार (31 जुलाई) को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.

पोस्टर के साथ बीजेपी विधायकों ने किया प्रदर्शन

विधानसभा के बाहर पोस्टर लेकर बीजेपी विधायकों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. बिरंची नारायण ने कहा कि राज्य की क्या कहें, राजधानी रांची की भी कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. राज्य के आदिवासी मुख्यमंत्री के शासन में आदिवासियों की हत्या की जा रही है. दो दिन पहले सुभाष मुंडा की हत्या कर दी गयी. एक दिन पहले अजय मुंडा, जो आजसू के नेता हैं, उन पर गोली चलायी गयी. विरंची नारायण ने कहा कि ऐसा लगता है कि आदिवासी मुख्यमंत्री के शासन में आदिवासियों पर हमले हो रहे हैं.

प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. अपराधी भयमुक्त वातावरण में जी रहे हैं. दलादली में सुभाष मुंडा की उनके ऑफिस में घुसकर हत्या कर दी गयी. झारखंड में आदिवासी बिल्कुल सुरक्षित नहीं हैं. दलित भी सुरक्षित नहीं हैं. झारखंड में कोई भी सुरक्षित नहीं है.

नीरा यादव, विधायक, बीजेपी

ऐसा लगता है कि मुंडा को खत्म करने की हो रही साजिश : विरंची नारायण

बीजेपी नेता विरंची नारायण ने हेमंत सोरेन सरकार पर मुंडा जनजाति को खत्म करने का आरोप लगाया. वहीं, पूर्व शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने सरिया में महिला को निर्वस्त्र कर उसे रात भर पेड़ से बांधकर रखने का मामला उठाया. कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. अपराधी भयमुक्त वातावरण में जी रहे हैं. दलादली में सुभाष मुंडा की उनके ऑफिस में घुसकर हत्या कर दी गयी. कहा कि झारखंड में आदिवासी बिल्कुल सुरक्षित नहीं हैं. दलित भी सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में कोई सुरक्षित नहीं है.

Also Read: झारखंड विधानसभा मानसून सत्र : CM हेमंत सोरेन के इस्तीफे को लेकर हंगामा, BJP के 4 विधायक सस्पेंड

जब से हेमंत सरकार आयी है, अपराधी हैं बेलगाम : नीरा यादव

बीजेपी की विधायक नीरा यादव ने कहा कि अगर सरकार चाहती, तो अपराध पर नियंत्रण हो सकता था. लेकिन, जब से राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार आयी है, अपराधियों और भ्रष्टाचारियों का मनोबल बढ़ गया है. वे दिन-दहाड़े घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. सरकार इस पर लगाम लगाने में नाकाम रही है. वर्तमान सरकार की नाकामी का ही अपराधी और भ्रष्टाचारी फायदा उठा रहे हैं.

इस्तीफा देकर जनता से माफी मांग लें हेमंत सोरेन : अमर बाउरी

विधायक अमर बाउरी ने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर झारखंड का आज सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है. जिस तरह से सुभाष मुंडा की हत्या की गयी है, सरिया की एक महिला को निर्वस्त्र कर पीटा गया और उसे रात भर पेड़ से बांधकर रखा गया. पाकुड़ में जिस तरह आदिवासियों से दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं. जिस दिन से यह सरकार सत्ता में आयी है, तब से ऐसी घटनाएं बढ़ीं हैं. इससे पूरा झारखंड शर्मसार है. अमर बाउरी ने कहा कि इसलिए इस सरकार को सत्ता छोड़कर जनता से माफी मांगनी चाहिए.

इन लोगों ने सदन में शोक व्यक्त किया

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद सबसे पहले इस वर्ष दिवंगत हुए लोगों को याद किया गया. विधायकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा बीजेपी नेता विरंची नारायण, भाकपा माले के विधायक विनोद कुमार सिंह, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधायक कमलेश नारायण सिंह ने झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, पूर्व विधायक डेविड मुर्मू समेत देश के अन्य नेताओं, कलाकारों के निधन पर शोक व्यक्त किया. विधायकों ने मणिपुर में हिंसा और दो आदिवासी महिलाओं के साथ हुई वीभत्स घटनाओं का भी जिक्र किया गया.

Also Read: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र स्थगित होने पर CPI-ML की नाराजगी, बोले- विरोध के बाद भी चलना चाहिए था सत्र

Next Article

Exit mobile version