झारखंड विधानसभा के नये भवन में मधुमक्खियों के छत्ते, हो सकती है अप्रिय घटना
यह भी बताया कि पहले से लगाये गये 112 सीसीटीवी कैमरा में से दो कैमरे खराब हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से इनकी मरम्मत आवश्यक है.
रांची : झारखंड विधानसभा के नये भवन के पोर्टिको नंबर-1 के दक्षिण-पूर्वी भाग में दो और पश्चिम भाग में एक छत्ता है. इससे कभी भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है. इसे सुरक्षा के दृष्टिकोण से अविलंब हटाये जाने की आवश्यकता है. इस संबंध में विशेष शाखा ने 15 दिसंबर से 21 दिसंबर तक होनेवाले शीतकालीन सत्र के पूर्व विधानसभा भवन व परिसर का जायजा लेने के बाद विधानसभा के सचिव को पत्र लिखा है. 12 दिसंबर को लिखे पत्र में उल्लेख किया गया है कि विधानसभा के गेट नंबर एक, दो, तीन, चार और वॉच टावर एक, दो, तीन, चार के अलावा पार्किंग स्थल, भवन के द्वितीय व तृतीय तल व परिसर की निगरानी के लिए सीसीटीवी लगाना जरूरी है.
यह भी बताया कि पहले से लगाये गये 112 सीसीटीवी कैमरा में से दो कैमरे खराब हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से इनकी मरम्मत आवश्यक है. विशेष शाखा में सदन हाउस को लेकर कहा है कि पत्रकार दीर्घा, दर्शक दीर्घा व अध्यक्षीय दर्शक दीर्घा खुला हुआ है, जिससे सत्र के दौरान अवांक्षणीय वस्तु फेंके जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.
Also Read: झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र हंगामेदार होने के आसार,नेता प्रतिपक्ष के साथ पहुंचेगी BJP,सत्ता पक्ष भी तैयार
परिचय पत्र साथ रखेंगे पदाधिकारी व कर्मचारी
लोकसभा में हुई घटना के बाद झारखंड विधानसभा में भी सुरक्षा के मद्देनजर गुरुवार को नया आदेश जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि 15 दिसंबर से 21 दिसंबर तक होने वाले सत्र के दौरान कार्यहित व सुरक्षा के मद्देनजर विधानसभा के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी परिचय पत्र के साथ मौजूद रहेंगे. इसके अलावा जो भी वर्दी वाले रहेंगे, वह भी वर्दी में रहेंगे. इसके अलावा संविदा पर नियुक्त एवं बाहरी स्रोत से आये कर्मी अपने एजेंसी से निर्गत परिचय पत्र व वर्दी के साथ ही कार्यालय में प्रवेश करेंगे. इस संबंध में विधानसभा के उप सचिव नवीन कुमार ने आदेश जारी किया है.