10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand: हंगामे के बाद स्पीकर ने दिया सचिव का को निर्देश, कहा- सुनिश्चित करें कि विधायकों का हो सम्मान

अधिकारियों द्वारा विधायकों को सम्मान न देने के मामले में झारकंड के स्पीकर ने सचिव को निर्देश दिया है कि पदाधिकारियों द्वारा विधायकों सम्मान हो. इससे पहले सदन में इसकी गूंज सुनाई दी थी.

रांची : राज्य के विधायकों को कुछ पदाधिकारियों द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल और सम्मान नहीं देने के मामले को स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने गंभीरता से लिया है़ बजट सत्र में पक्ष-विपक्ष के विधायकों ने स्पीकर से पदाधिकारियों की शिकायत करते हुए संरक्षण मांगा था़ बुधवार को चलते सत्र में स्पीकर श्री महतो ने मुख्य सचिव के साथ कैबिनेट सचिव को निर्देश दिया कि वह सुनिश्चित करें कि पदाधिकारी विधायकों का सम्मान करे़ं संविधान सम्मत निर्धारित व्यवहार करे़ं

सम्मान नहीं देने की बात पर जताया खेद :

स्पीकर ने इस बात पर भी खेद जताया कि कुछ पदाधिकारी विधायकों को सम्मान नहीं दे रहे हैं. स्पीकर ने सदन में कहा कि राज्य के सभी पदाधिकारी चाहे वह जिस भी स्तर के हों, वे सदस्यों को राज्य में घोषित अनुपूर्वी सूची के अनुरूप यथोचित सम्मान दे़ं.

स्पीकर ने कहा :

आसन राज्य के मुख्य सचिव व कैबिनेट विभाग के सचिव को यह निर्देश देता है कि यह उनकी व्यक्तिगत जिम्मेवारी होगी कि विधायकों के प्रति निर्धारित व्यवहार का अनुपालन शब्दश: राज्य के सभी पदाधिकारियों द्वारा किया जाये.

सदन में सत्ता व विपक्ष ने किया था हंगामा :

सदन में मंगलवार को पक्ष-विपक्ष के विधायकों ने हंगामा किया था कि अफसर सम्मान नहीं देते हैं और अफसर प्रोटोकॉल का पालन नहीं करते है़ं राजभवन में आयोजित भोज में विधायकों को बैठने की जगह नहीं मिली़

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें