झारखंड विधानसभा में हाई वोल्टेज ड्रामा, पहले बिजली काटी, फिर विपक्षी विधायकों को उठा ले गए मार्शल
झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र बुधवार को भी हंगामेदार रहा. कार्यवाही खत्म होने के आठ घंटे बाद भी विपक्षी विधायक सदन में डटे रहे. इन्हें मार्शल आउट किया गया.
रांची-झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र बुधवार को भी हंगामेदार रहा. कार्यवाही खत्म होने के आठ घंटे बाद भी विपक्षी विधायक सदन में डटे रहे. आखिरकार स्पीकर रवींद्रनाथ महतो के आदेश पर विधानसभा के मार्शलों की संख्या बढ़ाई गयी और विपक्षी विधायकों को मार्शल आउट किया गया. हालांकि विपक्षी विधायक विधानसभा परिसर में ही सदन से बाहर रात सवा 11 बजे तक डटे थे.
रात सवा दस बजे किए गए मार्शल आउट
झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. सदन में बुधवार को भी हंगामा हुआ. सदन की कार्यवाही खत्म हो जाने के आठ घंटे बाद भी विपक्षी विधायक सदन से बाहर नहीं आए. वे विधानसभा में ही डटे रहे. रात सवा दस बजे यानी आठ घंटे तक विपक्षी विधायक सदन में ही डटे रहे. इसके बाद इन्हें मार्शल आउट किया गया.
शाम में सदन की काट दी गयी बिजली
जब विपक्षी विधायक कार्यवाही खत्म होने के बाद भी सदन में डटे रहे, तो वहां की बिजली काट दी गयी. इस पर विपक्षी विधायक नाराज हो गए. विपक्षी विधायकों को मार्शलों ने घेर लिया. इसके बाद इन्हें मनाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वयं विधानसभा पहुंचे. इस दौरान विपक्षी विधायकों ने सीएम हेमंत सोरेन से गुरुवार को सदन में रोजगार और बेरोजगारी भत्ते पर बयान देने की मांग की और डटे रहे.
बांग्लादेशी मुसलमानों की घुसपैठ पर सदन में हंगामा
विधानसभा का मानसून सत्र हंगामे की भेंट चढ़ रहा है. बुधवार को भी विपक्ष ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरा. आखिरकार हंगामे के बाद सदन गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी गयी. विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होते ही बीजेपी ने बांग्लादेशी मुसलमानों की घुसपैठ का मुद्दा सदन में उठाया. इससे जमकर हंगामा हुआ.
Also Read: VIDEO: झारखंड विधानसभा से विधायकों को उठा ले जाने का वीडियो