Loading election data...

झारखंड विधानसभा में भर्ती और प्रोन्नति का मामला कोर्ट में लंबित, कर्मचारियों को फिर प्रमोशन देने की तैयारी

Jharkhand Assembly News: झारखंड विधानसभा में हुई नियुक्तियों एवं प्रमोशन में गड़बड़ी के बीच एक बार फिर कर्मचारियों को प्रोन्नति देने की तैयारी है.

By Mithilesh Jha | July 1, 2024 1:28 PM
an image

Jharkhand Assembly News: झारखंड विधानसभा में पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी और आलमगीर आलम के कार्यकाल में नियुक्त हुए 400 से अधिक कर्मियों की बहाली पर सवाल उठे हैं. इससे संबंधित मामला हाइकोर्ट में भी चल रहा है. इस बीच विधानसभा अपनेने चतुर्थवर्गीय कर्मियों को कनीय सचिवालय सहायक व निम्न वर्गीय लिपिक के साथ-साथ सुरक्षा प्रहरी पद पर प्रोन्नत करने जा रही है.

14 जुलाई को केराली स्कूल में होगी सीमित परीक्षा

प्रोन्नति के लिए 14 जुलाई को सीमित प्रतियोगिता परीक्षा केराली स्कूल में दिन के 11 से 2 बजे तक होगी. परीक्षा में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी हिस्सा ले सकते हैं. परीक्षा पास होने पर वे कनीय सचिवालय सहायक के निम्नवर्गीय लिपिक के पद पर प्रोन्नत होंगे. सुरक्षा प्रहरी के लिए शारीरिक टेस्ट भी होगा.

स्नातक या इसके समकक्ष दे पाएंगे सचिवालय सहायक की परीक्षा

झारखंड विधानसभा में सचिवालय सहायक के पद पर प्रोन्नति के लिए स्नातक या इसके समकक्ष योग्यता रखी गयी है. परीक्षा सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान और गणित की होगी. कनीय सचिवालय सहायक या निम्नवर्गीय लिपिक पद के इच्छुक कर्मियों को कंप्यूटर टाइपिंग का भी ज्ञान होना चाहिए.

सुरक्षा प्रहरी के लिए दौड़, लांग जंप और हाइ जंप का प्रावधान

वहीं, सुरक्षा प्रहरी के लिए इच्छुक कर्मियों को एक किलोमीटर दौड़, छह फीट लांग जंप और तीन फीट हाइ जंप पास करना होगा. इसके लिए न्यूनतम 40 अंक लाना अनिवार्य होगा. सफल कर्मियों की सेवा आरक्षण नियम के अनुरूप तय होगी. इस पद के लिए 3 जुलाई तक आवेदन करना होगा.

Also Read

झारखंड विधानसभा नियुक्ति मामले में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा क्या हुई कार्रवाई, फाइल सौंपने का दिया आदेश

झारखंड विधानसभा नियुक्ति गड़बड़ी मामले में आयोग की रिपोर्ट मिली, हाईकोर्ट ने सरकार को दिया ये निर्देश

Exit mobile version