Jharkhand News, Ranchi News, Jharkhand Politics Update रांची : कोरोना संक्रमण के प्रोटोकॉल के बीच सदन अपनी पुरानी व्यवस्था में लौट आयी है़ कोरोना के दौरान सदन में विधायकों को सोशल डिस्टेंसिंग में बैठाया गया़. मॉनसून व शीतकालीन सत्र के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए विधायक एक-दूसरे से दूर बैठे थे़ बजट सत्र में पहले की तरह बैठने की व्यवस्था की गयी़ बजट सत्र के पहले दिन सदन के अंदर इक्के-दुक्के विधायक को छोड़ कर किसी ने मास्क नहीं पहना था़
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, भाजपा विधायक सीपी सिंह मास्क में देखे गये़ वहीं पक्ष-विपक्ष के अधिकतर विधायक बिना मास्क पहने बैठे थे़ विधायकों का कहना था कि मास्क में परेशानी है़ इधर बजट सत्र में आम लोगों के लिए दर्शक दीर्घा खोला जा रहा है़ पिछले दो सत्र से कोरोना महामारी को देखते हुए दर्शक दीर्घा बंद कर दिया गया था़ सोशल डिस्टेंसिंग की शर्त के साथ दर्शक दीर्घा खोला जा रहा है़
सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण हुआ़ राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के भाषण के दौरान मंत्री बादल पत्रलेख झपकी लेते रहे़ वह अपनी सीट में अकेले बैठे थे़ राज्यपाल का अभिभाषण करीब एक घंटे तक चला़
बजट सत्र के दौरान विधायकों को डिजिटल पहचान पत्र, आइडी उपलब्ध कराया जायेगा़ विधायकों को इस संबंध में विधानसभा की ओर से सूचना भी दी गयी है़ विधायकों से कहा गया है कि अपना पुराना पहचान पत्र वापस करते हुए नया आइडी हासिल कर ले़ं नया डिजिटल आइडी पहली बार लाया गया है़
Posted By : Sameer Oraon