Jharkhand Assembly Session 2022: हिट एंड रन से मौत पर झारखंड सरकार आश्रितों को देगी 4 लाख का मुआवजा

jharkhand assembly session 2022: झारखंड विधानसभा में बुधवार को संसदीय कार्यमंत्री ने बड़ा फैसला सुनाया. अब हिट एंड रन से मौत पर मृतक के आश्रितों को राज्य सरकार 4 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर देगी. इस मामले में भाजपा विधायकों ने राज्य सरकार से जवाब मांगा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2022 3:38 PM

Jharkhand Assembly Session 2022: झारखंड की हेमंत सरकार ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत राज्य सरकार हिट एंड रन से मौत मामले में आश्रितों को 4 लाख रुपये का मुआवजा देगी. सदन में भाजपा विधायकों के पूछे सवाल पर संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने यह घोषणा की है. मालूम हो कि राज्य सरकार फिलहाल घायलों को 50 हजार रुपये और मृतक के आश्रितों को 2 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर देती है.

भाजपा विधायक राज सिन्हा और बिरंची नारायण ने पूछे सवाल

बता दें कि बुधवार को झारखंड विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद भाजपा विधायक राज सिन्हा और बिरंची नारायण के राज्य सरकार से सवाल किया था कि हिट एंड रन क्षतिपूर्ति योजना को लेकर राज्य सरकार की क्या योजना है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस मामले में मृतक के अाश्रितों को 4 लाख रुपये का मुआवजा देती है. ऐसे में राज्य सरकार इस मामले को लेकर कितना गंभीर है, बताएं.

मृतक के आश्रितों को 4 लाख रुपये का मिलेगा मुआवजा

भाजपा विधायकों के पूछे गये सवाल के जवाब में संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि राज्य सरकार हिट एंड रन मौत मामले को लेकर काफी गंभीर है. इस मामले में राज्य सरकार मृतक के आश्रितों को 4 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर देगी. मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार से मिलने वाली राशि में राज्य सरकार अपना योगदान देगी.

Also Read: Jharkhand News: अफसरों के रवैये से झारखंड के वि‍धायक परेशान, बोले- नहीं देते हैं सम्मान

एक अप्रैल, 2022 से होगी लागू

इसके बाद संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने जानकारी देते हुए कहा कि झारखंड में अब हिट एंड रन में मौत पर 4 लाख रुपया मुआवजा दिया जाएगा. केंद्र सरकार से मिलने वाली राशि में राज्य सरकार अपना योगदान देगी. अब क्षेत्र के विधायक को भी मुआवजा के दौरान बुलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था एक अप्रैल, 2022 से लागू हो जाएगी.

संसदीय कार्यमंत्री की इस घोषणा का स्वागत

सदन में संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम के इस घोषणा का सभी ने स्वागत किया. बता दें कि विधानसभा में हिट एंड रन मामले में मुआवजे की राशि में बढ़ोतरी की मांग काफी समय से की जा रही है. इधर, संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि इस मामले में मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने के दौरान क्षेत्र के स्थानीय विधायक को भी बुलाया जायेगा.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version