झारखंड विधानसभा सत्र को लेकर कैसी होगी सुरक्षा व्यवस्था, अनुपूरक बजट की तैयारी में जुटी सरकार

Jharkhand Assembly Session 2024: झारखंड विधानसभा सत्र के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. दूसरी तरफ सरकार अनुपूरक बजट की तैयारी में जुट गयी है. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती होगी.

By Sameer Oraon | December 6, 2024 9:40 PM

Jharkhand Assembly Session 2024, रांची : हेमंत सोरेन के नेतृत्व में लगातार दूसरी बार बनी नयी सरकार नौ दिसंबर को पहली बार विधानसभा पहुंचेगी. नौ से 12 दिसंबर तक चलने वाले चार दिवसीय सत्र की तैयारी पूरी कर ली गयी है. विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होगी. विधानसभा चुनाव के बाद यह पहला सत्र है. कई नये और पुराने विधायक चुनाव जीत कर आये हैं. ऐसे में बड़ी संख्या में विधायकों के समर्थकों और कार्यकर्ताओं के आने की उम्मीद है. इसके मद्देनजर सुरक्षा की पुख्ता तैयारी की जा रही है. बिना पास के किसी को विधानसभा परिसर के अंदर घुसने की अनुमति नहीं होगी.

दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती

विधानसभा सत्र को देखते हुए दंडाधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती करने का निर्देश दिया गया है. वर्तमान विधानसभा में 20 नये विधायक चुनकर आये हैं. अधिकारियों को सत्र के दौरान मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही सरकार इस सत्र में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए दूसरा अनुपूरक बजट लेकर आ रही है. विभाग अनुपूरक बजट की तैयारी में जुटे हैं. सरकार की फ्लैगशिप स्कीम पर खर्च के लिए विधानसभा से अनुमति ली जायेगी.

Also Read: Hemant Soren Gift: 4 लाख तक लोन लेने पर नहीं देना होगा कोई ब्याज, सरकार ने शुरू की ये स्कीम

विभागीय तैयारी की समीक्षा की गयी

विधानसभा सत्र की तैयारी को लेकर प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी ने शुक्रवार को राज्य के आला अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में अलग-अलग विभागों की तैयारी की समीक्षा हुई. प्रोटेम स्पीकर ने सुरक्षा व्यवस्था और सत्र के सुचारू संचालन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया. प्रोटेम स्पीकर का कहना था कि सत्र के दौरान किसी भी अवांछित व्यक्ति की इंट्री नहीं हो. इसके साथ ही उन्होंने ट्रैफिक, बिजली और चिकित्सा व्यवस्था को कारगर बनाने का निर्देश दिया. प्रोटेम स्पीकर ने राज्य के आला अधिकारियों से कहा कि विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति हर हाल में सुनिश्चित हो. अधिकारी सत्र को गंभीरता से लें.

मुख्य सचिव अलका तिवारी बोलीं- तैयारी पूरी

वहीं, बैठक में मुख्य सचिव अलका तिवारी ने विधानसभा के कार्यकारी अध्यक्ष को अवगत कराया कि सत्र को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त सुरक्षा बल और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. बैठक में डीजीपी अनुराग गुप्ता, प्रधान सचिव वंदना दादेल, मस्तराम मीणा प्रधान सचिव, सचिव प्रशांत कुमार, सचिव वित्त विभाग, डीसी मंजूनाथ भजंत्री, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा और विधानसभा के प्रभारी सचिव माणिक लाल हेम्ब्रम सहित कई आला अधिकारी शामिल हुए

नये विधायकों के ठहरने की अस्थायी व्यवस्था

रांची. नवनिर्वाचित विधायकों के ठहरने की अस्थायी व्यवस्था की गयी है. स्टेट गेस्ट हाउस और पुरानी विधानसभा में इनके लिए कमरा रखा गया है. सत्र के बाद विधायकों को आवास की स्थायी सुविधा दी जायेगी.

सत्र में किस दिन क्या होगा

9 दिसंबर : विधायकों की शपथ
10 दिसंबर : विधायकों की शपथ, नये अध्यक्ष का चुनाव
11 दिसंबर : राज्यपाल का अभिभाषण, द्वितीय अनुपूरक सदन पटल पर रखा जायेगा
12 दिसंबर : राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर वाद-विवाद, अनुपूरक पर चर्चा

Also Read: Jharkhand News: धनबाद में गंभीर होती जा रही है होती टीबी मरीजों की स्थिति, जानें क्या है इसकी बड़ी वजह

Next Article

Exit mobile version