कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के बयान पर विधानसभा में भाजपा का हंगामा, सदन दो बजे तक स्थगित
jharkhand Assembly Session Adjourned till 2 PM. झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) के बजट सत्र (Budget Session) के पांचवें दिन भी सदन में जमकर हंगामा हुआ. गुरुवार को कार्यवाही शुरू होते ही भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के विधायकों ने कांग्रेस (Congress) विधायक इरफान अंसारी (Irfan Ansari) के बयान पर हंगामा शुरू कर दिया. विपक्षी दल के नेताओं ने मांग की कि कांग्रेस विधायक को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए, लेकिन इरफान अंसारी (Irfan Ansari) ने इससे इन्कार कर दिया.
रांची : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन भी सदन में जमकर हंगामा हुआ. गुरुवार को कार्यवाही शुरू होते ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के बयान पर हंगामा शुरू कर दिया. विपक्षी दल के नेताओं ने मांग की कि कांग्रेस विधायक को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए, लेकिन इरफान अंसारी ने इससे इन्कार कर दिया. उन्होंने कहा कि मीडिया ने उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया. भाजपा विधायक इरफान के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गये.
इस पर झारखंड विकास मोर्चा प्रजातांत्रिक (जेवीएम-पी) से कांग्रेस में गये विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि सदन के बाहर के बयान को लेकर सदन के अंदर हंगामा करना उचित नहीं है. विपक्ष की नीयत सदन को बाधित करने की है. वहीं, स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने कहा कि सदन के बाहर किसने क्या कहा और अखबार ने क्या छपी, इस पर सदन के अंदर बहस उचित नहीं है. ज्ञात हो कि इरफान अंसारी ने भाजपा विधायकों के बारे में कहा था कि वे कुत्ते की तरह भौंकते हैं. इस पर सीपी सिंह ने पलटवार किया था और कहा था कि इरफान अंसारी थूककर चाटते हैं.
दोनों पक्षों के बीच तकरार बढ़ता देख स्पीकर ने भाजपा विधायकों को शांत कराने का काफी प्रयास किया, मगर वे नहीं माने. इसके बाद स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने सदन को दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दिया. उधर, भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने सरकार पर उन्हें (शाही को) टार्गेट करने का आरोप लगाया. उल्लेखनीय है कि विधानसभा का बजट सत्र लगातार बाधित हो रहा है.