22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा सत्र में विपक्ष को घेरने की बनी रणनीति, सीएम हेमंत सोरेन बैठक में विधायकों से क्या बोले?

नौ दिसंबर से शुरू हो रहे झारखंड विधानसभा सत्र को लेकर इंडिया गठबंधन की बैठक रविवार को मुख्यमंत्री आवास में हुई. सीएम हेमंत सोरेन ने सदन में विधायकों को मुस्तैद रहने को कहा. विपक्ष को सदन में घेरने और सरकार की उपलब्धियों को रखने की रणनीति बनी.

रांची: इंडिया गठबंधन की बैठक में एकजुटता दिखी. सत्ता पक्ष के विधायक सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर जुटे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधायकों से सदन के अंदर मुस्तैद रहने को कहा. सदन के अंदर पूरी तैयारी के साथ आने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हमें अपनी उपलब्धियों से विपक्ष को घेरना है. सरकार ने पिछले कार्यकाल में बेहतर कार्य किया है, उसे सदन में रखना है. इसके साथ ही एक्शन प्लान को भी रखना है. नौ दिसंबर से झारखंड विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है. यह 12 दिसंबर तक चलेगा.

सदन में की जाए उपाध्यक्ष पद की व्यवस्था

सदन में उपाध्यक्ष पद की मांग बैठक में उठी. कांग्रेस की ओर से कहा गया कि सदन में वर्षों से उपाध्यक्ष पद नहीं है. कई राज्यों में प्राथमिकता के आधार पर उपाध्यक्ष पद की व्यवस्था होती है. झारखंड में यह परंपरा काफी दिनों से बंद है. सरकार को इस व्यवस्था पर विचार करना चाहिए. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा है कि कांग्रेस की मांग है कि उपाध्यक्ष पद पर चयन किया जाये. इससे संसदीय व्यवस्था सुदृढ़ होगी. विधानसभा का काम सुचारू रूप से होगा. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सरकार की ओर से इस पर समय पर विचार होगा. बैठक में मंत्री शिल्पा नेहा तिर्की और कांग्रेस विधायक सोना राम सिंकू नहीं पहुंच पाये थे. राजद के हुसैनाबाद से विधायक संजय सिंह यादव भी नहीं पहुंचे थे.

कांग्रेस विधायक दल का नेता अब तक तय नहीं


कांग्रेस में विधायक दल का नेता अब तक तय नहीं हो सका है. पिछले कई दिनों से पार्टी के अंदर इसको लेकर सरगरमी तेज है, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व ने इस मसले पर अब तक फैसला नहीं लिया है. पिछले दिनों प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक की थी. इसमें सरकार से लेकर संगठन तक पर चर्चा हुई. विधायक दल का मामला केंद्रीय नेतृत्व पर छोड़ा गया था.

Also Read: झारखंड में बीजेपी का सदस्यता संगठन महापर्व 22 दिसंबर से, सभी जिलों में होगीं कार्यशालाएं

Also Read: झारखंड से 95% नक्सलियों का सफाया, जल्द बनेगा नक्सल मुक्त राज्य, चाईबासा में बोले डीजीपी अनुराग गुप्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें