झारखंड विधानसभा के स्पीकर बोले: राज्यहित में पक्ष-विपक्ष आपस में एकजुट होकर सहभागिता निभायें

स्पीकर ने सदन को जानकारी दी कि भाजपा विधायक अमर कुमार बाउरी को नेता प्रतिपक्ष व मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल को विरोधी दल का सचेतक बनाया गया है. स्पीकर ने डुमरी उपचुनाव में जीत हासिल करनेवाली बेबी देवी को भी बधाई दी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2023 5:18 AM

रांची : विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार को शुरू हुआ. सत्र के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने वक्तव्य देते हुए कहा कि विधानसभा ने आम जनमानस की समस्याओं का निराकरण करने और राज्य के साढ़े तीन करोड़ जनता की उम्मीदों को पूर्ण करने का प्रयास किया है. प्रयास की इसी कड़ी को जिम्मेदारीपूर्वक पूरी सजगता, संवेदनशीलता के साथ और निष्ठापूर्वक हम सभी को एकजुट होकर आगे बढ़ना है. राज्य की जनता ने सदन के अंदर सत्ता पक्ष व विपक्ष दोनों को सार्थक भूमिका निभाने का मौका दिया है. राज्यहित में पक्ष और विपक्ष आपस में एकजुट होकर सहभागिता निभायें. स्पीकर ने कहा कि मुझे विश्वास है कि सदन सुचारू रूप से चले, इसमें सभी का सार्थक सहयोग मिलेगा.

उन्होंने कहा कि जनसरोकार के विषय उठाने का अवसर प्राप्त होगा. स्पीकर ने सदन को जानकारी दी कि भाजपा विधायक अमर कुमार बाउरी को नेता प्रतिपक्ष व मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल को विरोधी दल का सचेतक बनाया गया है. स्पीकर ने डुमरी उपचुनाव में जीत हासिल करनेवाली बेबी देवी को भी बधाई दी. इसके साथ ही सदन को जानकारी दी कि राष्ट्रमंडल संसदीय संघ का घाना के अका में सम्मेलन हुआ. इसमें उनके साथ भाजपा विधायक सीपी सिंह और विधायक निरल पूर्ति शामिल हुए. स्पीकर ने अपने वक्तव्य में सात वर्षों बाद महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम को भी बधाई दी. इसके साथ ही राज्य की तीन हॉकी खिलाड़ियों निक्की प्रधान, सलीमा टेटे और संगीता कुमारी झारखंड का गौरव बढ़ाने के लिए बधाई दी.

Also Read: झारखंड के अफसरों को 10-12 जुलाई तक दिल्ली के एक्सपर्ट देंगे ट्रेनिंग, बोले विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो
स्पीकर ने सभापति का किया चयन

रांची. स्पीकर रबींद्र नाथ महतो ने शीतकालीन सत्र के लिए सभापति का चयन किया. विधायक स्टीफन मरांडी, रामचंद्र चंद्रवंशी, सीता सोरेन, रामचंद्र सिंह और निरल पूर्ति को सभापति बनाया गया.

कार्य मंत्रणा समिति का गठन

स्पीकर श्री महतो ने शीतकालीन सत्र के लिए कार्य मंत्रणा कमेटी का गठन किया. कमेटी में स्पीकर रबींद्र नाथ महतो सहित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, प्रतिपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी, संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री चंपई सोरेन, सुदेश कुमार महतो, सरयू राय, नलिन सोरेन, सीपी सिंह, स्टीफन मरांडी, प्रदीप यादव, डॉ सरफराज अहमद,

Next Article

Exit mobile version