Loading election data...

Jharkhand Assembly Special Session LIVE: झारखंड की चंपाई सोरेन सरकार का फ्लोर टेस्ट आज, राजनीतिक बयानबाजी जारी

झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र 5 और 6 फरवरी को है. पहले दिन राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का अभिभाषण होगा. उसके बाद चंपाई सोरेन सरकार की ओर से विश्वास प्रस्ताव रखा जायेगा. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी सोमवार के विशेष सत्र के विश्वासमत में शामिल होंगे. न्यायालय ने उन्हें विश्वासमत के दौरान सदन में शामिल होने की अनुमति दी है. दो दिनों तक चलने वाले इस सत्र में पूरे झारखंड की नजरें टिकी हैं. झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र से जुड़े पल-पल की अपडेट के लिए बने रहे Prabhatkhabar.com के LIVE सेक्शन में -

By Jaya Bharti | February 5, 2024 10:40 AM
an image

मुख्य बातें

झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र 5 और 6 फरवरी को है. पहले दिन राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का अभिभाषण होगा. उसके बाद चंपाई सोरेन सरकार की ओर से विश्वास प्रस्ताव रखा जायेगा. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी सोमवार के विशेष सत्र के विश्वासमत में शामिल होंगे. न्यायालय ने उन्हें विश्वासमत के दौरान सदन में शामिल होने की अनुमति दी है. दो दिनों तक चलने वाले इस सत्र में पूरे झारखंड की नजरें टिकी हैं. झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र से जुड़े पल-पल की अपडेट के लिए बने रहे Prabhatkhabar.com के LIVE सेक्शन में –

लाइव अपडेट

भाई बसंत सोरेन ने कहा- हम मजबूती से हेमंत सोरेन के साथ खड़े हैं

आज बहुमत साबित करने के लिए सीएम चंपाई सोरेन की सरकार के फ्लोर टेस्ट पर जेएमएम विधायक और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन ने कहा, "मुझे लगता है कि हर कोई हमारी एकता देख सकता है. हम मजबूती से हेमंत सोरेन के साथ खड़े हैं. लोग बीजेपी के गंदे खेल को समझ गए हैं..."

झारखंड में होने वाले फ्लोर टेस्ट बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव का बयान

फ्लोर टेस्ट पर प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव कहते हैं, "विश्वास प्रस्ताव का नतीजा जो भी हो, एक बात साफ है कि झारखंड हार गया है. जिस तरह से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने झारखंड को अपमानित किया गया, वह बिल्कुल चौंकाने वाला है. एक सीएम बिना किसी निशान के, राज्य के शीर्ष अधिकारियों से बिना किसी संपर्क के 40 घंटे तक भगोड़ा रहा. राज्य के लोगों को उनकी दया पर छोड़ दिया गया और जिस तरह से सीएम पर 70,000 करोड़ रुपये का आरोप लगाया गया, भ्रष्टाचार के कारण उन्हें पद छोड़ना पड़ा, फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया..."

फ्लोर टेस्ट पर जेएमएम नेता मनोज पांडे ने कहा- यह महज औपचारिकता है

फ्लोर टेस्ट पर जेएमएम नेता मनोज पांडे का कहना है, "मुझे लगता है कि यह महज औपचारिकता है. संख्या बल और इंडीया गठबंधन की एकजुटता को देखकर विपक्ष का हौसला पहले ही कम है. आंकड़ा 48 के पार भी जा सकता है." हमारी पार्टी, हमारा गठबंधन है...

एनसीपी विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा- हम एनडीए के फैसले के साथ

सीएम चंपाई सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार के फ्लोर टेस्ट पर एनसीपी (अजित पवार गुट) के विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि "हमारी पार्टी एनडीए के साथ है और एनडीए जो भी निर्णय लेगा, हम उनका समर्थन करेंगे."

फ्लोर टेस्ट पर क्या बोले जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य

झारखंड में आज होने वाले फ्लोर टेस्ट पर जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि "फ्लोर टेस्ट कराया जाएगा. हमारे पास 47 से कम नहीं होगा."

रांची के सर्किट हाउस पहुंची एक बस

झारखंड में आज मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की नई सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है. झारखंड में बहुमत का आंकड़ा पार करने के लिए मौजूदा सरकार के पास विधानसभा के 41 सदस्यों का समर्थन आवश्यक है. विशेष सत्र के पहले दिन चंपाई सोरेन की नई सरकार विश्वासमत हासिल करेगी. एक बस रांची के सर्किट हाउस पहुंची, जहां जेएएम के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायक ठहरे हुए हैं.

विश्वासमत में शामिल होंगे पूर्व सीएम हेमंत सोरेन, पहली कतार में बैठेंगे

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी की गिरफ्त में हैं. वह सोमवार के विशेष सत्र के विश्वासमत में शामिल होंगे. न्यायालय ने उन्हें विश्वासमत के दौरान सदन में शामिल होने की अनुमति दी है. न्यायालय की ओर से निर्देश है कि वह मीडिया से बातचीत नहीं करेंगे. झारखंड विधानसभा में हेमंत सोरेन अगली कतार में बैठेंगे.

झारखंड की चंपाई सोरेन सरकार आज हासिल करेगी विश्वासमत

झारखंड की चंपाई सोरेन सरकार आज विश्वासमत हासिल करेगी. इधर, रविवार की रात ही सत्ता पक्ष के सभी 38 विधायक हैदराबाद से लौट आए हैं. दो दिनों के विशेष सत्र में पहले दिन राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का अभिभाषण होगा. उसके बाद सरकार की ओर से विश्वास प्रस्ताव रखा जायेगा.

आज से विधानसभा का विशेष सत्र, 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा

आज झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. यह सत्र दो दिनों तक यानी 5 और 6 फरवरी को चलेगी. विशेष सत्र के लिए रांची पुलिस ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है. रांची पुलिस ने सत्र के लिए 1500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की है. सत्र के दौरान विधानसभा के 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है. निषेधाज्ञा सोमवार सुबह आठ बजे से शुरू हुई है, जो मंगलवार की रात्रि 10 बजे तक जारी रहेगी. इससे संबंधित आदेश एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने जारी किया है. सुरक्षा में रेपिड एक्शन पुलिस (रैप), जिला पुलिस बल, ट्रैफिक पुलिस को लगाया गया है. ट्रैफिक पुलिस की तैनाती पूरे हरमू बाइपास रोड में सीएम आवास से शनिमंदिर, किशोरगंज चौक, हरमू चौक, अरगोड़ा चौक, सेटलाइट चौक, शहीद मैदान मोड, शालीमार बाजार मोड़, मौसी बाड़ी, तिरिल मोड़, जेएससीए नार्थ एवं साउथ गेट, विस मुख्य गेट, वीवीआइपी, मुख्य गेट से विधानसभा जाने वाली सड़क पर, वीवीआइपी व सामान्य पार्किंग में की जायेगी. एसडीओ उत्कर्ष कुमार विधि-व्यवस्था और ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे.

Exit mobile version